नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में पहले वनडे में एलेक्स कैरी (Alex Carey) ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान संभालेंगे। वह ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम की कप्तानी करने वाले 26वें खिलाड़ी हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। एरोन फिंच पिछले शुक्रवार को सेंट लूसिया में पांचवें टी-20 मैच में चोटिल हो गए थे। कैरी और पैट कमिंस तीन साल तक वनडे क्रिकेट में टीम के संयुक्त उप-कप्तान थे। इस फास्ट बॉलर को पिछले साल अगस्त में उपकप्तान बना दिया गया था। कमिंस के इस दौरे पर नहीं होने के कारण कैरी को कप्तानी सौंपी गई है।
A big congrats to Alex Carey who will become the 26th man to captain Australia in ODI cricket tomorrow!
Aaron Finch has been ruled out of the #WIvAUS series opener with a knee injury. pic.twitter.com/7q2AVGeazk
— Cricket Australia (@CricketAus) July 19, 2021
India vs Sri Lanka: दूसरा वनडे आज, ऐसी हो सकती है Team India की प्लेइंग इलेवन
मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं-Alex Carey
Alex Carey ने कप्तान बनने पर कहा, ‘ एरोन के चोट से उबरने तक मैं टीम का कप्तान बनकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करना काफी खास है। यह अवसर मिलने के लिए मैं शुक्रगुजार हूं। फिंच हमारे कप्तान हैं और जब वह पूरी तरह से फिट होंगे तो हम उनका खुले हाथों से स्वागत करेंगे। इसलिए अभी के लिए मुझे उम्मीद है कि मैं इस भूमिका को अच्छे से निभाउंगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ वेस्टइंडीज में टीम का नेतृत्व करना एक बड़ी चुनौती है और इस पास मौके को लेकर मैं बहुत उत्सुक हूं।’
Get to know a little more about Alex Carey – the 26th ODI captain of the Australian Men’s Cricket Team! #DirectHit | #WIvAUS pic.twitter.com/zJ0XllMNH2
— cricket.com.au (@cricketcomau) July 19, 2021
तो ये होगा Tokyo 2020 ओलंपिक खेलों का पहला मुकाबला
Alex Carey को पहली बार मिला कप्तानी का मौका
मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि फिंच को चोट लगने से Alex Carey को पहली बार कप्तानी करने का मौका मिला है। इसमें कोई शक नहीं कि वह अन्य सीनियर खिलाड़ियों के समर्थन से शानदार काम करेंगे। कैरी इससे पहले एडिलेड स्ट्राइकर्स, साउथ ऑस्ट्रेलियन रेडबैक्स और ऑस्ट्रेलिया ए की कप्तानी कर चुके हैं। टॉस के समय ऑस्ट्रेलिया कैरी के उपकप्तान और प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेगा।
19 नवंबर से गोवा में होगा ISL 2021-22 का आगाज
कई प्रमुख खिलाड़ियों के बिना दौरे पर गई है ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया टीम कई प्रमुख खिलाड़ियों के बिना इस दौरे पर आई है। टीम को टी-20 सीरीज में 4-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। टीम को अब तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में पहला वनडे, दूसरा वनडे गुरुवार को बारबाडोस में और तीसरा मैच शनिवार को खेला जाएगा।