India vs Sri Lanka: पहले वनडे में धवन के धुरंधरों का जीत से आगाज

0
545
Advertisement

कोलंबो। India vs Sri Lanka: भारत ने श्रीलंका दौरे की शुरुआत जीत से की है। शिखर धवन के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका को वनडे सीरीज के पहले मैच में 7 विकेट से शिकस्त दे दी है। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 262 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य को 36.4 ओवर में तीन विकेट पर हासिल कर लिया। बतौर कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने पहले ही मैच में 86 रन की नाबाद पारी खेली। सीरीज का दूसरा मुकाबला इसी मैदान पर 20 जुलाई को खेला जाएगा। टीम इंडिया 2012 से वनडे में श्रीलंका से नहीं हारी है।

India vs Sri Lanka series के पहले वनडे में कप्तान शिखर धवन के साथ पृथ्वी शॉ पारी की शुरुआत करने उतरे। टॉप फॉर्म में चल रहे इस युवा ने तेज तर्रार शुरुआत करते हुए भारत को 5वें ओवर में ही 50 रन के पार पहुंचा दिया। 24 गेंद पर 43 रन बनाकर पृथ्वी शॉ आउट हुए। धनंजय डि सिल्वा की गेंद पर आउट होने से पहले 9 चौके जमाए। पृथ्वी के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे वनडे डेब्यू करने वाले इशान किशन ने पहली ही गेंद पर जोरदार छक्का जमाया। 18 जुलाई इशान किशन का जन्मदिन था और डेब्यू वनडे में पहली गेंद पर छक्का लगाने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज बने।

Tokyo Olympics: खेल गांव में दो और एथलीट कोरोना पॉजिटिव

इससे पहले श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। अविष्का फर्नांडो (32) और मिनोड भानुका (27) ने पहले विकेट के लिए 9.1 ओवर में 49 रन जोड़े। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपनी पहली गेंद पर अविष्का को आउट कर मेजबान टीम को पहला झटका दिया।

IND vs SL: श्रीलंका दौरे से बाहर हो सकता है टीम इंडिया का ये बल्लेबाज

इसके बाद उतरे भानुका राजपक्षे (24) ने अच्छे हाथ दिखाए और 22 गेंद पर 24 रन बनाए। वे वनडे डेब्यू कर रहे थे, लेकिन कुलदीप ने एक ओवर में राजपक्षे और भानुकार को आउट कर श्रीलंका को बड़ा झटका दिया। कप्तान शनाका ने 39 और 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे चमिका करुणारत्ने ने सबसे ज्यादा नाबाद 43 रन बनाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और दीपक चाहर ने दो-दो विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here