IND vs SL: टीम इंडिया कर रही जमकर तैयारी

0
770
Advertisement

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका  (IND vs SL) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 18 जुलाई से होगा। सीरीज में श्रीलंका को कड़ी चुनौती देने के लिए कोच राहुल द्रविड़ की देखरेख में कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में जमकर अभ्यास कर रही है। शिखर धवन की अगुवाई में श्रीलंका दौरे पर पहुंची टीम इंडिया सीरीज जीतने के लिए अपनी तैयारी में कई कसर बाकी रखना चाहती नहीं चाहती।

Gulabi Nagari Cricket League : सुरेश के शतक की बदौलत जीता मॉडल टाउन वॉरियर्स इलेवन

तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की होगी सीरीज 

IND vs SL के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जिसका शेड्यूल पिछले सप्ताह जारी किया गया था। पहले यह सीरीज 13 जुलाई से शुरू होनी थी लेकिन इंग्लैंड से वापस लौटी श्रीलंका टीम के कोच सहित कुछ स्टाफ के सदस्य कोरोना संक्रमित हो गए। जिसके बाद सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव किया गया।

Gulabi Nagari Cricket League: RCB भांकरोटा ने मारी बाजी

BCCI ने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया प्रैक्टिस का वीडियो

भारतीय खिलाड़ी एकदिवसीय सीरीज में श्रीलंका को मात देने के लिए किस तरह तैयारी कर रहे हैं उसका वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में कुछ बल्लेबाजों को बैटिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि कुछ खिलाड़ी मैदान पर नजर आ रहे हैं। बीसीसीआई ने ट्वीट कर लिखा, तैयारी और एकदम सही तैयारी, बल्लेबाजी, गेंदबाजी फील्डिंग। भारतीय टीम श्रीलंका को चुनौती देने के लिए तैयार।

Devon Conway बने ICC Player of the Month

ये रहेगा सीरीज का शेड्यूल

IND vs SL सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया तीन एकदिवसीय मैच 18, 20 और 23 जुलाई को खेलेगी। उसके बाद दोनों देशों के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों सीरीज शुरू होगी जिसके मुकाबले 25, 27 और 29 जुलाई को होंगे। विशेष बात यह है कि वनडे और टी-20 सीरीज के सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होंगे। श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया का कप्तान शिखर धवन को बनाया गया है जबकि भुवनेश्वर कुमार उपकप्तान की जिम्मेदारी निभाएंगे। वहीं पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को इस दौरे पर टीम का कोच नियुक्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here