नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच (INDW vs ENGW) तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आगाज 9 जुलाई से होगा। जिसका पहला मैच कल यानी शुक्रवार को नॉर्थम्पटन में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत का लक्ष्य लंबे समय से चली रही अपनी खराब फार्म से उभरना चाहेगी। इससे पहले दोनों देशों के बीच खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ रहा जबकि वनडे सीरीज में इंग्लैंड की टीम ने भारत को 2-1 से शिकस्त दी थी।
Hashim Amla ने 278 गेंदों पर 37 रन बनाकर मैच करा दिया ड्रॉ
टीम इंडिया को बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत
INDW vs ENGW के बीच शुरू होने वाली इस सीरीज में यदि टीम इंडिया जीतना है तो उसे बल्लेबाजी में सुधार के साथ मैदान में उतरना होगा। इससे पहले हुई वनडे सीरीज में यदि मिताली राज छोड़ दिया जाए तो टीम इंडिया की सभी महिला बल्लेबाजों ने संघर्ष किया। तीन टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में टीम इंडिया अपनी बल्लेबाजी को ठीक करना चाहेगी। भारत की ओर से वनडे सीरीज में मिताली राज और झूलन गोस्वामी का प्रदर्शन अच्छा रहा। जो टी-20 सीरीज में नहीं होंगी। जहां तक हरमनप्रीत की बात है तो वह लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रही हैं। वह टी-20 इंटरनेशनल मैच में नवंबर 2018 के बाद से अर्धशतक नहीं लगा पाई हैं। इस सीरीज में उन्हें आगे आकर मोर्चा संभालना होगा।
Olympics शुरू होने से 2 सप्ताह पहले टोक्यो में आपातकाल घोषित
शेफाली और स्मृति अच्छी फॉर्म में
INDW vs ENGW के बीच शुरू होने वाली इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए एक अच्छी बात यह है कि टीम की दोनों सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना अच्छी फॉर्म में हैं लेकिन उनके प्रदर्शन में स्थिरता की जरूरत है। टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में उनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही। टेस्ट मैच में धूम मचाने वाली स्नेह राणा 2016 के बाद पहली बार टी-20 मैच खेलने उतर सकती हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले पाकिस्तान के Harris Sohail टीम से बाहर
रिचा घोष को मिल सकता है मौका
इसके अलावा टीम में शामिल 17 वर्षीया रिचा घोष को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। क्योंकि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। BCCI के एक अधिकारी ने कहा, वनडे सीरीज के बाद से नेट्स में हमारा फोकस स्ट्राइक रोटेशन पर रहा। गेंदबाजों और खेलने की स्थितियों में बदलाव, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में बड़ा सुधार हुआ है।
भारत की टी-20 टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान) स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रो़ड्रिग्स, शेफाली वर्मा, रिचा घोष हरलीन देओल, स्नेह राणा, तान्या भाटिया, इंद्राणी रॉय, शिखा पांडेय, पूजा वस्त्रकार, अरुंधित रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, सिमरन दिल बहादुर
इंग्लैंड की टी-20 टीम
हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमॉन्ट, कैथेराइन ब्रंट, फ्रेया डेविस, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, ताश फेरेंट, साराह ग्लेन, एमी जोंस, नताली साइवर, आन्या श्रुबसोले, मेडी विलियर्स, फ्रान विल्सन, डैनी वायट