नई दिल्ली। एशियाई Boxing चैंपियनशिप (Asian Boxing Championship) में भारतीय मुक्केबाजों को नजदीकी और विवादास्पद मुकाबलों में शिकस्त देने वाले कजाखस्तान और उज्बेकिस्तान ने ओलंपिक से पहले अपने यहां भारतीय टीम के साथ तैयारियों से मना कर दिया है। अब भारतीय मुक्केबाजों की आस इटली पर टिकी है। वीजा मिला तो पुरुष और महिला मुक्केबाज इटलीके असिसी ट्रेनिंग सेंटर में जाएंगे। फिलहाल पटियाला में अमित पंघाल, मनीष कौशिक, विकास कृष्ण, आशीष कुमार और सतीश कुमार को पुराने और अनुभवी धुरंधरों को तैयारियां कराने के लिए चयनित किया गया है।
Ind vs Sri: भारत के श्रीलंका दौरे का शेड्यूल तय, तारीखें आई सामने
कविंदर, शिवा, नीरज, संजीत कराएंगे तैयारियां
अमित पंघाल की तैयारियों के लिए राष्ट्रमंडल खेलों के Boxing मेडलिस्ट मोहम्मद होसामुद्दीन, कविंदर बिष्ट (57) के अलावा युवा दीपक भूरिया को लगाया गया है। अमित के लिए उनके पुराने कोच अनिल धनकड़ साथ लगाए गए हैं। मनीष कौशिक को 63 किलो वर्ग में विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले दिग्गज शिवा थापा तैयारियां करेंगे।
BCCI का ऐलान, 19 सितंबर से शुरू होगा IPL 2021 का फेज-2
नीरज गोयत को तैयारियों के लिए मांगा
69 किलो में एशियाई खेलों के गोल्ड मेडल विजेता विकास कृष्ण ने पेशेवर Boxing में कूद चुके नीरज गोयत को तैयारियों के लिए मांगा है। नीरज को भी शिविर में शामिल कर लिया गया है। 75 किलो में आशीष को आकाश और प्लास 91 किलो में सतीश कुमार को हाल ही में एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले संजीत और नरेंदर तैयारियां कराएंगे। इन सभी को इटली ले जाया जाएगा। इसी तरह महिला बॉक्सरों को भी स्पारिंग पार्टनर दिए गए हैं।
ECB ने तेज गेंदबाज Ollie Robinson को किया निलंबित, जानिए क्यों?
…तो तीन सप्ताह के लिए जाएंगे इटली
भारतीय मुक्केबाज संघ (Indian Boxing Federation) ने पहले बॉक्सरों को उज्बेकिस्तान और कजाखस्तान में भेजने की योजना बनाई थी, लेकिन इन दोनों ही देशों ने यह कह दिया कि वे ओलंपिक से पहले किसी के साथ नहीं बल्कि अपने स्तर पर तैयारी करते हैं। पहले पांच जून को इटली रवानगी की प्लानिंग थी, लेकिन वीजा को लेकर अब तक औपचारिकताएं पूरी नहीं हो पाई हैं। यदि 13 जून तक वीजा मिल जाता है तो तीन सप्ताह के लिए पुरुष और महिला मुक्केबाज असिसी भेजे जाएंगे।