Commonwealth Games के लिए 6 देशों ने किया क्वालीफाई
नई दिल्ली। अगले साल इंग्लैंड में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में पहली बार महिला क्रिकेट टीम खेलेगी। इन खेलों के लिए छह देशों ने क्वालीफाई किया है। कॉमन वेल्थ गेम्स में खेलने वाली क्रिकेट टीमों के नाम सामने आ गए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सोमवार को उन टीमों के नाम का ऐलान कर दिया, जो 2022 में होने वाले इस गेम्स में जगह बनाने नें कामयाब रही हैँ।
Cricket is the first discipline to announce qualifying teams for the Birmingham 2022 Commonwealth Games 🏏#B2022 | Details 👇
— ICC (@ICC) April 26, 2021
राफेल नडाल ने जीता Barcelona Open का खिताब
अगले साल 28 जुलाई से शुरू होंगे कॉमनवेल्थ गेम्स
इस टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने वाली टीमों के नाम की घोषणा करने वाली ICC पहली संस्था है। अगले साल 28 जुलाई से 8 अगस्त के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन बर्मिंघम में होगा।
Archery World Cup: युगल में दीपिका और अतानु ने जीता गोल्ड
22 साल के इतिहास में पहली बार महिला क्रिकेट टीम लेगी भाग
ICC और Commonwealth Games फेडरेशन ने सोमवार को 2022 कॉमनवेल्थ में भाग लेने वाली महिला क्रिकेट टीम के नामों की घोषणा की। 22 साल के इतिहास में पहली बार महिला क्रिकेट टीमें इसमें भाग लेने जा रही है। साल 1998 में पुरुष टीमों के बीच वनडे फॉर्मेट में प्रतियोगिता हुई थी। क्वालुमपुर में हुए इस कॉमनवेल्थ गेम्स में साउथ अफ्रीका की टीम ने बाजी मारी थी।
Teams that have qualified for the Birmingham 2022 Commonwealth Games 🎉#B2022 pic.twitter.com/sYJqUJPHxl
— ICC (@ICC) April 26, 2021
IPL 2021: पंजाब और कोलकाता की प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव
इन टीमों ने किया क्वालीफाई
अगले साल Commonwealth Games में 5 टीमें होंगी, जो मेजबान इंग्लैंड के साथ इसका हिस्सा बनेंगी। टी-20 फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीम को शामिल किया गया है। 1 अप्रैल 2021 को ICC द्वारा जारी महिला टी-20 रैकिंग में टॉप स्थान हासिल करने वाली टीमों को ही क्वालीफिकेशन मिली है। ये सभी टीमें अब कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लेंगी।