Veronica Cup 2025 Archery : भारत के प्रथमेश फुगे ने कंपाउंड आर्चरी में जीता स्वर्ण पदक

159
Veronica Cup 2025, Prathamesh fuge of India won gold medal in compound archery, Latest Sports Update
Advertisement

नई दिल्ली। Veronicas Cup 2025 Archery : स्लोवेनिया के कामनिक शहर में रविवार को आयोजित वेरोनिका कप 2025 में भारत के प्रथमेश फुगे ने पुरुषों की कंपाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में फुगे ने मौजूदा चैंपियन इज़राइल के शमाई यामरोम को बेहद रोमांचक शूटआउट में 148(10) – 148(10+) से पराजित किया।

PBKS vs MI: टॉप 2 के लिए होगी निर्णायक जंग, आज दोनों टीमों की अग्निपरीक्षा

🏹 फाइनल मुकाबले की रोमांचक झलकियां

फाइनल स्कोर शमाई यामरोम प्रथमेश फुगे
कुल अंक 148 148
शूटऑफ स्कोर 10 10+ (सेंटर के करीब)

दोनों तीरंदाजों के बीच कांटे की टक्कर रही। मैच के अंत तक स्कोर 148-148 से बराबर रहा। शूटऑफ में दोनों ने 10 अंक अर्जित किए, लेकिन फुगे का तीर सेंटर के ज्यादा करीब था, जिससे उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

RCA : राजस्थान में क्रिकेट का महाकुंभ: 7 जून से शुरू होगी Colvin Shield, यहां देखिए पूरा शेड्यूल

📊 Veronicas Cup 2025 : कंपाउंड स्पर्धा – क्वालिफिकेशन और सेमीफाइनल

खिलाड़ी क्वालिफिकेशन स्कोर स्थान सेमीफाइनल परिणाम
प्रथमेश फुगे 706 7th जावकर को 150-147 से हराया
प्रथमेश जावकर 710 3rd फुगे से 147-150 से हारे

सेमीफाइनल में प्रथमेश फुगे ने Asian Games 2023 के स्वर्ण विजेता प्रथमेश जावकर को हराकर फाइनल में जगह बनाई।

Korfball : चूरू जिला संघ की नई कार्यकारिणी का गठन, जगदीश डूडी बने अध्यक्ष

🚩 फुगे का सफर: एक के बाद एक जीत

फाइनल से पहले प्रथमेश फुगे ने इन खिलाड़ियों को हराया:

  • रोमानिया के टेओडोर व्लाद

  • इटली के एलेसेंड्रो मोट्टा

  • ऑस्ट्रिया के निको वीनर (2021 वर्ल्ड चैंपियन)

GT vs CSK : चेन्नई ने दी गुजरात को करारी शिकस्त, हारकर भी टॉप पर GT

👩‍🦰 संचिता तिवारी की चुनौती

Veronicas Cup 2025 Archery में महिलाओं की कंपाउंड स्पर्धा में संचिता तिवारी भारत की एकमात्र प्रतिभागी थीं। क्वालिफिकेशन में वह 659 अंकों के साथ 19वें स्थान पर रहीं। दूसरे राउंड में उन्हें फ्रांस की ली गिरौल्ट के खिलाफ 146-144 से हार का सामना करना पड़ा।

RCA : जंग का मैदान बनी एड-हॉक कमेटी, मीटिंग में हंगामा, भ्रष्टाचार के मामले की होगी जांच

🏹 ओलंपिक 2028 में कंपाउंड का डेब्यू

लॉस एंजेल्स ओलंपिक 2028 में कंपाउंड तीरंदाजी को आधिकारिक रूप से शामिल किया गया है। कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा को अब ओलंपिक में मेडल इवेंट के रूप में देखा जाएगा, जिससे इस वर्ग के खिलाड़ियों के लिए बड़े अवसर खुलेंगे।

Share this…