Tokyo Olympics: भारतीय खिलाड़ियों का पहला दल इस दिन होगा रवाना

0
689
Tokyo Olympics Indian Players Olympic village update schedule latest sports news in hindi

नई दिल्ली। Tokyo Olympics जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों का पहला दल 14 जुलाई को रवाना होगा। एयर इंडिया की चार्टर्ड फ्लाइट से ये खिलाड़ी टोक्यो के लिए रवाना होंगे। जबकि दल के बाकी सदस्य 16 से 19 जुलाई के बीच जाएंगे। भारतीय ओलंपिक संघ (आइओए) के महासचिव राजीव मेहता ने इस बात की पुष्टि कर दी है। हालांकि टोक्यो पहुंचने पर भी पूरे दल को 3 दिनों के लिए क्वारैंटाइन रहना होगा।

UEFA Euro 2020: सेमीफाइनल में पहुंचे इंग्लैंड और डेनमार्क

मेहता ने बताया कि क्वारैंटाइन पीरियड खत्म होने के बाद ही खिलाड़ी और बाकी स्टाफ अपनी सामान्य गतिविधियां शुरू कर सकेंगे। जापान के टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों का आयोजन 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होना है। इन खेलों का आयोजन पिछले साल होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण ओलंपिक खेलों के लिए एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था। हालांकि, 2021 में होने जा रहे इन खेलों को टोक्यो 2020 यानी Tokyo Olympics 2020 का नाम मिला है।

BCCI : इस सीजन में घरेलू क्रिकेट के सभी टूर्नामेंट होंगे

अर्जुन पुरस्कार के लिए साजन प्रकाश नामित

भारतीय तैराकी महासंघ (एसएफआइ) ने Tokyo Olympics के लिए सीधे क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय तैराक साजन प्रकाश के नाम की सिफारिश अर्जुन पुरस्कार के लिए की है। एसएफआइ ने ध्यानचंद पुरस्कार के लिए अनुभवी कोच कमलेश नानावटी का नाम भेजा है। लगातार दूसरे साल साजन प्रकाश का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजा गया है जो टोक्यो में अपने दूसरे ओलंपिक में हिस्सा लेंगे। तपन पाणिग्रही को द्रोणाचार्य पुरस्कार (लाइफटाइम वर्ग) में नामांकित किया गया है जिन्होंने पैरा तैराकी में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चैंपियन तैयार करने में काफी योगदान दिया है।

दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, IPL नहीं खेलेंगे स्टीव स्मिथ

पैरालंपिक के लिए 24 खिलाड़ियों का चयन

भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआइ) ने शनिवार को 24 अगस्त से शुरू होने वाले टोक्यो पैरालिंपिक के लिए स्टार भाला फेंक खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया और ऊंची कूद एथलीट मरियाप्पन थंगावेलू की अगुवाई में 24 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम की घोषणा की। झाझरिया और थंगावेलू ने 2016 के रियो पैरालिंपिक में क्रमश : एफ-46 भाला फेंक और टी-42 ऊंची कूद स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीता था। उनके अलावा भारतीय पैरालंपिक दल में विश्व रिकार्ड धारक संदीप चौधरी और सुमित भी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here