PM मोदी ने कहा- ओलंपिक में अच्छा परफॉर्म करके लौटे, हम साथ में आइसक्रीम खाएंगे
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) जाने वाले भारतीय दल से बातचीत की। जिसमें दीपिका कुमारी, प्रवीण जाधव, सानिया मिर्जा, पीवी सिंधु, नीरज चोपड़ा, दुती चंद, आशीष कुमार, मेरी कॉम, मनिका बत्रा, विनेश फोगाट, साजन प्रकाश और मनप्रीत सिंह सहित 15 खिलाड़ी शामिल रहे।
अपेक्षाओं के बोझ तले दबने की जरूरत नहीं
कार्यक्रम के दौरान Tokyo Olympic जाने वाले खिलाड़ियों से PM Modi ने कहा कि किसी भी एथलीट को अपेक्षाओं के बोझ तले दबने की जरूरत नहीं है। बस, अपना सौ प्रतिशत दीजिए। पूरा भारत आपके साथ खड़ा है। आप सभी एथलीट निर्भीक होकर खेलें। सभी खिलाड़ियों को मेरी शुभकामनाएं। PM ने बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु से कहा कि ओलंपिक में अच्छा परफॉर्म करके लौटने पर हम साथ में आइसक्रीम खाएंगे। सिंधु 2016 रियो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं। उनसे इस बार काफी उम्मीदें हैं। प्रधानमंत्री के साथ कार्यक्रम में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, किरन रिजिजू और स्पोर्ट्स सेक्रेटरी रवि मित्तल भी मौजूद रहे।
बहुत खास है आपका सफर
PM Modi ने सबसे पहले तीरंदाज दीपिका कुमारी से बातचीत की। उन्होंने तीरंदाज दीपिका से कहा कि पेरिस में आपकी उपलब्धि के बाद देश आपके बारे में बात कर रहा है। अब आप दुनिया के नंबर एक हैं। बहुत खास है आपका सफर। इसके बाद दीपिका ने PM से कहा कि मैंने बांस के धनुष से शुरूआत की थी। बाद में आधुनिक धनुष को अपनाया। सबसे ज्यादा उम्मीदें खुद से होती हैं। ओलिंपिक में कैसे परफॉर्म करना है मेरा पूरा ध्यान इसी पर क्रेंद्रित है।
मुहम्मद अली से प्रेरित होकर मैंने बॉक्सिंग को चुना- मैरी कॉम
PM Modi ने इस दौरान छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम से उनका पसंदीदा मुक्केबाजी पंच और उनका पसंदीदा मुक्केबाज के बार में पूछा। मैरी कॉम ने कहा कि वे मुहम्मद अली से प्रेरणा लेती हैं। उन्होंने उनसे प्रेरित होकर बॉक्सिंग को चुना।
इसलिए खेल में अपना करियर सोचा
तीरंदाज प्रवीण कुमार जाधव ने PM Modi को बताया कि पहले मैं एथलेटिक्स करता था। मेरा चयन गवर्नमेंट अकेडमी में हुआ। बाद में अमरावती चला गया। उसके बाद मैं तीरंदाजी करने लगा। मुझे पता था कि मुझे मजदूरी ही करनी पड़ेगी, इसलिए मैंने खेल में करियर बनाने का सोचा और तीरंदाजी जारी रखा। जब भी किसी मुश्किल में पड़ता था, तो अपना बैकग्राउंड याद करके खुद को प्रेरित करता था।
मैं ओलिंपिक के लिए तैयार–आशीष कुमार
आशीष ने कहा कि मेरे घर में खेल का माहौल रहा है। मेरे पापा कबड्डी खिलाड़ी रहे। मैं पहले काफी पतला था। इसलिए मैंने बॉक्सिंग का चयन किया। मेरे ओलंपिक क्वालिफायर कॉम्पिटीशन से 25 दिन पहले मेरे पिता का देहांत हो गया था। इस दौरान मेरे परिवार के अन्य सदस्यों ने सपोर्ट किया। परिवार ने कहा कि पापा के सपने को पूरा करने के लिए मैं ओलिंपिक में जाऊं। मैं स्पेन में कोरोना पॉजिटिव हो गया था। रिकवरी में मुझे एक महीना लगा। भारत वापस आने के बाद कोचिंग स्टाफ ने पूरा सपोर्ट किया। अब मैं ओलिंपिक के लिए तैयार हूं।
मेडल जीतने के लिए अपना सौ प्रतिशत दूंगी- दुती चंद
दुती चंद ने PM Modi को बताया कि मेरा परिवार बड़ा था। खाने-पीने की कमी थी। मैं जानती थी कि यदि मैं स्पोर्ट्स करूंगी, तो मुझे जॉब मिल जाएगा और मेरी फैमिली की आर्थिक स्थिति सुधर जाएगी। मेरे लाइफ में हमेशा से कॉन्ट्रोवर्सी रही है। पर मेरा लक्ष्य हमेशा से ओलंपिक मेडल रहा है। मैं दूसरी बार ओलंपिक में भाग ले रही हूं और मेडल जीतने के लिए अपना 100% दूंगी।
22 राज्यों के 126 एथलीट ओलंपिक में लेंगे भाग
इस दौरान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘मैं अपने एथलीटों के साथ कड़ी मेहनत करने के लिए कोचिंग स्टाफ और सपोर्ट स्टाफ सहित यहां मौजूद हर अधिकारी को धन्यवाद देना चाहता हूं। खेल मंत्रालय ने एथलीटों का समर्थन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। टॉप्स से लेकर कई अन्य कार्यक्रमों तक, हमने अपने एथलीटों का समर्थन किया है। 22 राज्यों से, 126 एथलीट टोक्यो ओलंपिक में 18 खेलों में 130 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व करेंगे।