टोक्यो। Tokyo Paralympics: भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत पुरुष सिंगल्स एसएल-3 स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में जापान के खिलाड़ी डी फुजिहारा को मात दी। प्रमोद ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जापानी खिलाड़ी को 21-11 और 21-16 से हराया। इस जीत के साथ प्रमोद का पदक पक्का हो गया है। प्रमोद आज ही अपना फइनल मुकाबला खेलेंगे। इसके अलावा मनीष और सिंहराज की जोड़ी पी-4 निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गई है।
#IND‘s Pramod Bhagat has secured his place in the men’s SL3 #Badminton final!
He beat Daisuke Fujihara #JPN 21-11, 21-16 to go to the #Gold medal match 🤩 @bwfmedia #Tokyo2020 #Paralympics
— Paralympic Games (@Paralympics) September 4, 2021
अब तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी Olympics या Paralympics खेलों में बैंडमिटन में गोल्ड मेडल जीतने का कारनामा नहीं कर सका है। प्रमोद के पास भारत की तरफ से बैडमिंटन में पहला गोल्ड जीतने का मौका है। फाइनल में पहुंचते ही प्रमोद भगत ने भारत का 14वां पदक पक्का कर दिया है। भारत ने Tokyo Paralympics में अब तक दो गोल्ड, छह सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज मेडल जीता है। बैडमिंटन में लंदन ओलंपिक 2012 में साइना नेहवाल ने कांस्य, रियो 2016 में पीवी सिंधु ने सिल्वर और Toky0 2020 में सिंधु ने कांस्य पदक जीता था। फाइनल में पहुंचते ही प्रमोद ओलंपिक या पैरालंपिक खेलों में बैडमिंटन में मेडल जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं।
And here’s the deft chip that sealed Pramod Bhagat’s place in the SL3 #Badminton final.#Paralympics
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) September 4, 2021
बता दें कि Tokyo Paralympics में ही पहली बार बैडमिंटन के खेल को शामिल किया गया है। भारत बैडमिंटन में प्रमोद के पदक के अलावा 4 और मेडल जीत सकता है। प्रमोद भगत और उनकी जोड़ीदार पलक कोहली ने शुक्रवार को बैडमिंटन मिक्स्ड डबल्स इवेंट के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।
Tokyo Paralympics: आज 3 पदकों पर कब्जा, कई खिलाड़ी और होड़ में शामिल
Tokyo Paralympics का 11वां दिन जो कि भारतीय दृष्टिकोण से काफी अहम है। आज भारत के कई एथलीट शूटिंग, बैडमिंटन और एथलेटिक्स में अपनी चुनौती पेश करेंगे। इन खिलाड़ियों से पदक जीतने की उम्मीद होगी। बीते 10वें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पदक जीते। शुक्रवार को प्रवीण कुमार ने ऊंची कूद में रजत पदक, अवनि लेखरा ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल की पी-3 एसएच-1 स्पर्धा में कांस्य पदक और तीरंदाज हरविंदर सिंह ने पुरुषों की व्यक्तिगत रिकर्व ओपन का कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया।