नई दिल्ली। Tokyo Paralympics: टोक्यो पैरालंपिक में भारत को शानदार प्रदर्शन जारी है। भारतीय खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पदक की ओर से बढ़ रहे हैं। भारत को आज 3 पदक हांसिल हुए हैं। साथ ही कई खिलाड़ी अभी भी पदक की दौड़ में बने हुए हैं।
Ind vs Eng Live: इंग्लैंड को लगा पांचवां झटका, डेविड मलान 31 रन बनाकर OUT
सुहास यतिराज पहुंचे सेमीफाइनल में
Tokyo Paralympics: बैडमिंटन में सुहास यतिराज को ग्रुप मैच के तीसरे मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद वह सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। मनोज सरकार भी बैडमिंटन में पुरुष सिंगल्स की एसएल-3 स्प्रर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। जबकि कृष्णा नागर बैडमिंटन में सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहे। वहीं, तरुण ढिल्लन भी अपना बैडमिंटन मैच जीतने में सफल रहे। जबकि, बैडमिंटन महिला डबल्स में भारत की पारुल परमार और पलक कोहली की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा।
कमाई के मामले में सबसे आगे हैं टेनिस स्टार Roger Federer
एक पैरालिंपिक में 2 जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनी अवनि
Tokyo Paralympics: टोक्यो पैरालिंपिक में देश के लिए पहला गोल्ड जीतने वाली जयपुर की अवनि 50 मीटर एयर राइफल में ब्रॉन्ज मेडल जीता। वह एक ओलिंपिक या पैरालिंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी हैं। देवेंद्र झाझरिया पैरालंपिक में तीन मेडल जीत चुके हैं, वहीं ओलंपिक में कुश्ती में सुशील कुमार और बैडमिंटन में पीवी सिंधु दो मेडल जीते हैं।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम छोटे से कमरों में क्वारैंटाइन, BCCI नाराज
Tokyo Paralympics: रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन, ऊंची कूद में प्रवीण कुमार ने जीता सिल्वर
Tokyo Paralympics में पैरा एथलीट प्रवीण कुमार ने सिल्वर मेडल जीता है। नोएडा के 18 साल के प्रवीण ने पुरुष हाई जंप टी44 वर्ग में 2.07 मीटर की कूद लगाई और वह दूसरे स्थान पर रहे। ग्रेट ब्रिटेन के ब्रूम-एडवर्ड्स जोनाथन (2.10 मीटर) ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। स्पर्धा का ब्रॉन्ज मेडल पोलैंड के लेपियाटो मासिएजो (2.04 मीटर) ने जीता।
Tokyo Paralympics खेलों की ऊंची कूद में भारत के 4 पदक हो गए। इससे पहले ऊंची कूद की टी63 स्पर्धा में भारत के मरियप्पन थंगावेलु ने सिल्वर मेडल जीता था, जबकि शरद कुमार को कांस्य मिला। निषाद कुमार ने टी47 में एशियाई रिकॉर्ड के साथ रजत पदक जीता था। मौजूदा पैरालंपिक में भारत ने अब तक 11 पदक जीत लिये हैं। भारत के खाते में अब 2 स्वर्ण, 6 रजत और 3 कांस्य पदक हैं। यह पैरालंपिक के इतिहास में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। रियो पैरालंपिक (2016) में भारत ने 2 स्वर्ण सहित 4 पदक जीते थे।