Tokyo Olympics: रेपरेच राउंड में अर्जन और अरविंद ने किया शानदार प्रदर्शन
टोक्यो। Tokyo Olympics: भारतीय खेल प्रेमियों के अच्छी खबर है। भारतीय नौकायन (रोवर्स) खिलाड़ी अर्जुन जाट और अरविंद सिंह ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए डबल स्कल्स इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। कल मुख्य मुकाबले में दोनों खिलाड़ी सफल नहीं हो सके थे लेकिन टाइमिंग के आधार पर उन्हें रेपरेच राउंड में खेलने का मौका मिला था। जिसका उन्होंने फायदा उठाया। टोक्यो ओलंपिक के तीसरे दिन रेपरेच राउंड में अर्जन और अरविंद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हांसिल किया। 6ः51ः31 के टाइमिंग के हिसाब से इस जोड़ी ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
India finishes 3rd in Repechage event at #Tokyo2020 with the timing of 6:51.36 and have qualified for Semifinal A/B. Let’s keep supporting our athletes with #Cheer4India@PMOIndia @ianuragthakur @NisithPramanik@WeAreTeamIndia pic.twitter.com/TST5WclFMr
— SAIMedia (@Media_SAI) July 25, 2021
इससे पहले, कल अपने क्वालिफाइंग मुकाबले में भारतीय नौकायन टीम के खिलाड़ी अरविंद सिंह और अर्जुन लाल जाट टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में पुरुषों के लाइटवेट डबलस्कल्स स्पर्धा में अपनी हीट में पांचवें स्थान पर रहकर रेपचेज राउंड में जगह बनाने में सफल रहे थे। रेपचेज में खिलाडि़यों को क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल या फाइनल में जगह बनाने का एक और अवसर मिलता है।
Tokyo Olympics Live: शूटर सौरभ चौधरी फाइनल में पहुंचे
Tokyo Olympics की इस प्रतिस्पर्धा में दूसरी हीट में उतरी भारतीय जोड़ी ने छह टीमों की स्पर्धा में 6:40.33 का समय निकाला लेकिन सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सके थे। शीर्ष दो टीमें आयरलैंड (6:23.74) और चैक गणराज्य (6:28.10) सेमीफाइनल में पहुंची। जबकि पोलैंड, उक्रेन, उरूग्वे और भारत ने रेपचेज में जगह बनाई थी।
Tokyo Olymipcs : पहला गोल्ड मैडल चीन के नाम, शूटिंग और जूडो में भारत को झटका
भारतीय जोड़ी ने आखिरी 500 मीटर में दिखाई तेजी
अर्जुन ने बोअल की भूमिका निभाई तो अरविंद स्ट्रोकर थे। दोनों 1500 मीटर तक पीछे चल रहे थे, लेकिन आखिरी 500 मीटर में तेजी दिखाकर पांचवें स्थान पर रहे। इस वर्ग में दो खिलाड़ी एक नाव में होते हैं और दो-दो चप्पू का इस्तेमाल करते हैं। हर पुरुष प्रतिभागी का अधिकतम वजन 72.5 किलो और औसत वजन 70 किलो होना चाहिए। महिला वर्ग में अधिकतम वजन 59 किलो और औसत 57 किलो होता है।