टोक्यो। Tokyo Olympics: भारत की कमलप्रीत कौर ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए डिस्कस थ्रो के फाइनल में जगह बनाई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसमें उनकी मदद किसने की। तो जवाब है पनीर की सब्जी, आलू के पराठे और मटर के चावलों ने। दरअसल, यही वो डाइट रही है जिसकी मदद से कमलप्रीत ने अपनी फिजिकल फिटनेस को मजबूत किया और टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया।
Tokyo Olympics Live: डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत ने इतिहास रचा, फाइनल में पहुंची https://t.co/0RPvVytM4F via @fitsportsindia #Tokyo2020 #TokyoOlympics #KamalpreetKaur #Athletics #Olympics2020 #Olympics #OlympicGames @afiindia @vikassharma1122
— fit sports india (@fitsportsindia) July 31, 2021
दरअसल, कमलप्रीत कौर पूर्ण रूप से शाकाहारी हैं। नेशनल कैंप में सभी को इस बात की चिंता थी कि बिना नॉन वेज खाए यह एथलीट कैसे फिजिकल फिटनेस हांसिल करेगी। लेकिन कमलप्रीत ने इससे साफ इनकार कर दिया और अपने फेवरेट खाने के तौर पर पनीर की सब्जी, मटर के चांवल और आलू के पराठे खाकर तैयारी की।
Tokyo Olympics: Boxing.. लवलिना के पास भारत का सबसे सफल मुक्केबाज बनने का मौका
Boxing: वर्ल्ड चैंपियन से हारे सतीश कुमार, बिना मेडल वापस लौटेंगे
Tokyo Olympics के सुपर हैवीवेट वर्ग के क्वार्टर फाइनल में भारत के बॉक्सर सतीश कुमार हार गए हैं। इसी के साथ सतीश का ओलंपिक का सफर बिना मेडल के ही समाप्त हो गया। सतीश को वर्ल्ड चैंपियन उज्बेकिस्तान के जलालोव ने 5-0 से शिकस्त दी। सतीश ने पहले राउंड में ही विरोधी मुक्केबाज जलालोव के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाया। सतीश ने दो पंच उज्बेक मुक्केबाज के चेहरे पर सटीक लगे। लेकिन जलालोव की अप्रोच बेहतर लग रही थी। यही कारण रहा कि पहले राउंड में सभी जजों ने सर्वसम्मति से जलालोव को 10 में से 10 अंक दिए।
#Boxing: #SatishKumar goes down to reigning World Champion #BakhodirJalolov by unanimous decision (0:5) in QF. #Olympics #IndiaAtTokyo2020 #Cheer4India pic.twitter.com/8XBk7kLm3d
— Doordarshan Sports #TokyoOlympics (@ddsportschannel) August 1, 2021
Hockey: जर्मनी-ऑस्टेलिया सेमीफाइनल में
मेंस हॉकी में आज क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जा रहे हैं। पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जर्मनी ने रियो ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को 3-1 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। इससे पहले अर्जेंटीना को भारत के खिलाफ भी इसी स्कोर से हार का सामना करना पड़ा। दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला ऑस्टेलिया और नीदरलैंड के बीच खेला गया। जिसमें शूटआउट में ऑस्टेलिया ने नीदरलैंड को 3-0 से हराकर अंतिम 4 में जगह बनाई। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 2-2 के स्कोर से बराबरी पर रही थीं।
#Hockey
मौजूदा चैंपियन अर्जेंटीना को 1-3 से हराकर हॉकी सेमीफाइनल में पहुंचा जर्मनी। #Tokyo2020 #Olympics pic.twitter.com/fbpgEL3kzn— Doordarshan Sports #TokyoOlympics (@ddsportschannel) August 1, 2021
एथलेटिक्स- ओलंपिक में पदार्पण कर रहे चार गुणा 400 मिश्रित रिले स्पर्धा में पोलैंड ने आश्चर्यचकित प्रदर्शन के साथ स्वर्ण जीता। इसका रजत अमेरिका जबकि डोमिनिकन गणराज्य ने कांस्य पदक जीता। पुरुषों के चक्का फेंक में स्वीडन के खिलाड़ी पहले और दूसरे स्थान पर है। डेनियल स्टाल ने स्वर्ण और साइमन पेटर्ससन ने इसका रजत अपने नाम किया।
Tokyo Olympics: आज सिंधू और हॉकी टीम रच सकती हैं भारत के लिए इतिहास
Tokyo Olympics: आइए जानते हैं 10वें दिन का भारत का शेड्यूल और पूरा कार्यक्रम।
गोल्फ
अनिर्बान लाहिड़ी, पुरुषों का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले, सुबह 4:11 बजे से
और उदयन माने, पुरुषों का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले, सुबह 5:55 बजे से
बैडमिंटन
महिला एकल कांस्य पदक मुकाबला पीवी सिंधु बनाम ही बिंग जियाओ (चीन), शाम पांच बजे
हॉकी
पुरुष क्वार्टर फाइनल: भारत बनाम ब्रिटेन शाम 05:30 बजे
घुड़सवारी
क्रॉस कंट्री, व्यक्तिगत स्पर्धा, फवाद मिर्जा, सुबह 05:18 बजे