टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक की तीरंदाजी में भारत के अतनु दास ने दक्षिण कोरिया के ओ जिन्ह्येक को शूटआउट तक चले रोमांचक मुकाबले में मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। 5 सेटों तक चले मुकाबले में दोनों तीरंदाज 5-5 अंक लेकर बराबरी पर थे। मुकाबला शूटआउट में गया, जहां जीत भारत के अतनु दास को मिली। इससे पहले महिला वर्ग में दीपिका कुमारी ने भी कल क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली थी।
Atanu Das MADE IT. Onto next round of 8
What a day for #TeamIndia so far at #Tokyo2020 #Olympics pic.twitter.com/s3pclgSoNc
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 29, 2021
पहले सेट में कोरियाई तीरंदाज ने पहला शॉट 8 का लिया, जबकि अतनु भी पहले शॉट में 8 ही अंक ले पाए। दूसरे शॉट में कोरिया के खाते में 9 अंक गए, जबकि अतानु 8 पर ही अटक गए। तीसरे शॉट में कोरिया को 9 अंक मिले, जबकि अतानु तीसरी बार 9 अंक हांसिल कर पाए। इस तरह पहला सेट कोरियाई तीरंदाज ने 26-25 से जीता
Tokyo Olympics: #Hockey.. भारत ने डिफेंडिंग चैंपियन अर्जेंटीना को 3-1 से ठोका
दूसरे सेट में पहले शॉट में अतनु दास ने 9 जबकि कोरियाई तीरंदाज ओ जिन्ह्येक ने भी 9 अंक लिए। दूसरे शॉट में अतनु के खाते में 9 और कोरिया के खाते में 10 अंक आए। तीसरे शॉट में अतनु ने 9 का स्कोर किया, जबकि दक्षिण कोरियाई तीरंदाज ने भी 8 अंक लिए। इस तरह यह सेट 27-27 से बराबरी पर रहा।
तीसरे सेट में अतनु ने पहले शॉट में 9 का स्कोर किया, जबकि कोरिया के खाते में 8 अंक आए। दूसरे शॉट में अतनु ने एक बार फिर 9 का स्कोर हांसिल किया, जबकि कोरिया के खाते में 10 अंक आए। तीसरे शॉट में अतनु ने 9 अंक लिए, जबकि कोरियाई तीरंदाज ओ जिन्ह्येक भी 9 अंक ही ले पाए। यह सेट भी 27-27 से टाई रहा।
Tokyo Olympics: #Badminton.. क्वार्टर फाइनल में पहुंची सिंधू, डेनमार्क की चुनौती ध्वस्त
चौथे सेट में भारत के अतनु दास ने पहले शॉट में 8 का स्कोर किया। जबकि कोरियाई तीरंदाज ने 9 का स्कोर किया। दूसरे शॉट में अतनु ने 9 और कोरियाई तीरंदाज ने 7 का स्कोर किया। तीसरे शॉट में अतनु ने 10 और कोरियाई तीरंदाज ओ जिन्ह्येक महज 6 का स्कोर कर पाए। यह सेट अतनु ने 27-22 से जीता।
पांचवे सेट में कोरियाई तीरंदाज ओ जिन्ह्येक ने पहले शॉट में 10 का और अतनु ने भी 10 का स्कोर किया। दूसरे शॉट में कोरिया के खाते में 9 और भारत के अतनु दास के खाते में 9 अंक आए। तीसरे शॉट में कोरियाई तीरंदाज ने 9 का स्कोर किया और अतनु ने भी 9 अंक हांसिल किए। यह सेट भी 28-28 से टाई रहा।
Tokyo Olympics: मैरी कॉम दिला सकती हैं आज पदक, ऐसा है सातवें दिन का शिड्यूल
इसके बाद मुकाबला शूट आउट में चला गया। जहां कोरियाई तीरंदाज ओ जिन्ह्येक ने 9 का स्कोर किया, जबकि अतनु ने 10 अंक हांसिल कर रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की।
इससे पहले, तीरंदाजी में पुरुष सिंगल्स में भारत के अतनु दास ने चाइनीज ताइपेज के डेन युचेंग को 6-4 से हराकर अंतिम 32 में प्रवेश कर लिया है।
#Archery
निर्णायक सेट में जोरदार संघर्ष के बीच #AtanuDas ने हासिल की जीत, अगले दौर में पहुंचे। #TeamIndia #Olympics pic.twitter.com/zpdRsrFPCy— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 29, 2021
रोइंग में भारत पांचवें स्थान पर
पुरुषों की लाइटवेट डबल्स स्कल स्पर्धा में भारत की तरफ से अर्जुन जाट और अरविंद सिंह ने चुनौती पेश की। लेकिन यह भारतीय जोड़ी पांचवें स्थान पर रही। यह ओलंपिक में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
Tokyo Olympics: #Hockey.. भारत ने डिफेंडिंग चैंपियन अर्जेंटीना को 3-1 से ठोका
भारत के अन्य अहम मुकाबले
बैडमिंटन:बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। सिंधु ने प्री क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर 12 डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 41 मिनट में 21-15, 21-13 से हरा दिया।
Tokyo Olympics : पदक की ओर कदम बढ़ाती भारतीय बेटियां, छठें दिन किया दमदार प्रदर्शन
शूटिंग- 25 मीटर एयर पिस्टल विमिन के प्रेसिजन राउंड शुरु हो चुका है। महिलाओं के 25 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन प्रेसिजन राउंड शुरू हो चुका है। भारत की ओर से राही सरनोबत और मनु भाकर भाग ले रही हैं। तीसरी सीरीज के बाद राही सातवें स्थान पर हैं। उन्होंने पहली सीरीज में 96, दूसरी सीरीज में 97 और तीसरी सीरीज में 94 का स्कोर किया।
हॉकी-टोक्यो ओलंपिक की पुरूष हॉकी के एक अहम मुकाबले में भारत ने अर्जेंटीना को 3-1 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इसी के साथ 41 साल के अंतराल के बाद हॉकी में भारत के पदक जीतने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
तीरंदाजी: अतनु दास बनाम देंग यू चेंग (चीनी ताइपै), पुरुष इंडिविजुअल अंतिम 32 एलिमिनेशन मैच, सुबह 7:30 से
मुक्केबाजी: सतीश कुमार बनाम रिकार्डो ब्राउन (जमैका), पुरुष प्लस 91 किलो अंतिम 16, सुबह 8:15 से, एम सी मैरीकॉम बनाम इंग्रिट लोरेना वालेंशिया (कोलंबिया), महिला 51 किलो अंतिम 16, दोपहर 3:35 से
घुड़सवारी: फौवाद मिर्जा, सुबह 6 बजे से
सेलिंग: केसी गणपति और वरुण ठक्कर, पुरुषों की स्किफ, नेत्रा कुमानन, महिलाओं की लेसर रेडियल रेस, विष्णु सरवनन, पुरुषों की लेसर रेस