टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में मेजबान जापान की महज 13 साल की मोमीजी निशिया ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। मोमीजी निशिया ने महिला स्ट्रीट स्केटबोर्डिंग में सोमवार को यहां एरिएक पार्क में अपना पहला गोल्ड मेडल जीता। गौरतलब है कि ओलंपिक में पहली बार स्ट्रीट स्केटबोर्डिंग प्रतियोगिता को शामिल किया गया है।
#OlympicGames
13 साल की Nishiya बनीं #ओलम्पिकखेल इतिहास की पहली #skateboarding चैंपियन#Olympic pic.twitter.com/hgMhrdHOp0— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 26, 2021
ENG vs IND: BCCI का ऐलान, इंग्लैंड जाएंगे पृथ्वी और सूर्यकुमार
15.26 अंक के साथ रचा इतिहास
इसके अलावा इन Olympic खेलों में सबसे कम उम्र के दो प्रतियोगियों ने गोल्ड और सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। गोल्ड मेडल विजेता मोमीजी ने अपना नाम इतिहास की किताबों में 15.26 अंक के साथ दर्ज किया। उनके अंतिम तीन रन (4.15, 4.66, और 3.43) पोडियम पर शीर्ष स्थान को सुरक्षित करने के लिए पर्याप्त थे, क्योंकि उन्होंने ब्राजील की रेसा लील (13 साल) और 16 वर्षीय फुना नाकायामा को हराकर स्वर्ण पदक जीता था।
Tokyo Olympics: …तो गोल्ड में बदल सकता है मीराबाई का सिल्वर मेडल
अब तक की सबसे कम उम्र की गोल्ड मेडल विजेता
Olympic डॉट कॉम के मुताबिक अब तक की सबसे कम उम्र की गोल्ड मेडल विजेता मोमीजी निशिया हैं, जिन्होंने वुमेंस स्ट्रीट स्केटबोर्डिंग में स्वर्ण पदक हासिल किया है। रोम में 2021 विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मेडला विजेता मोमीजी निशिया ने चालबाजी, कौशल और निरंतरता के अपने अनूठे मिश्रण के बाद अब इस खेल में सबसे बड़ा पुरस्कार हासिल कर लिया है और इतिहास के पन्नों में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों में दाखिल करा दिया है।
Tokyo Olympics: #TableTennis.. मनिका बत्रा तीसरे दौर में हारीं, टोक्यो का सफर खत्म
पुरुषों की प्रतियोगिता में विजेता यूटो होरिगोम रहे
रेसा लील, जो न केवल ब्राजील की सबसे कम उम्र की पदक विजेता हैं, बल्कि एक ओलंपियन भी हैं, उन्होंने 14.64 के स्कोर के साथ रजत पदक जीता और नाकायामा ने 14.49 के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता। लेकिन यह दिन मोमीजी निशिया का था, जिनका नाम ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला स्केटबोर्डर के रूप में दर्ज किया गया है। वहीं, जापान के लिए इस खेल में पुरुषों की प्रतियोगिता में विजेता यूटो होरिगोम रहे।