नई दिल्ली। Tokyo 2020: सिर्फ क्रिकेटर्स की कमाई को लेकर उठने वाली चर्चाओं के दौर को टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक ने धीमा कर दिया है। ओलंपिक और पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की कमाई में भी जबर्दस्त इजाफा होने लगा है। इन खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू 10 गुना तक बढ़ गई है। दर्जनों ब्रांड्स इन पदक विजेताओं को अपने साथ जोड़ने के लिए लाइन लगाने लगे हैं। कई एथलीट तो ऐसे हैं, जिन्होंने अब ब्रांड वैल्यू के मामले में क्रिकेटर्स को भी पीछे छोड़ दिया है।
बेन स्टोक्स के ICC T20 World Cup खेलने पर संशय
नीरज चोपड़ा– टोक्यो ओलंपिक (Tokyo 2020) के एकमात्र गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा की ब्रांड वैल्यू गोल्ड मेडल जीतने के बाद 10 गुना तक बढ़ गई है। नीरज के काम का मैनेजमेंट जेएस डब्ल्यू फर्म कर रही है। फर्म के अनुसार उनकी उपलब्धियों के कारण नीरज की कमाई भी बढ़ गई है। पहले नीरज की सालाना एंडोर्समेंट फीस करीब 30 लाख रूपए थी, जो अब बढ़कर ढाई करोड़ के करीब पहुंच गई है।
Shikhar Dhawan ने पत्नी को दिया तलाक, इंस्टाग्राम पर आयशा के पोस्ट से खुलासा!!
पीवी सिंधु- स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु टोक्यो ओलंपिक (Tokyo 2020) से पहले भी कई ब्रांड्स की चहेती रही हैं, सिंधु को मैनेज करने वाली कंपनी बेसलाइन वेंचर्स के यशवंत बियाला के अनुसार कई दूसरे ब्रांड्स ने इस दौरान उनसे संपर्क किया है। यह ब्रांड्स उनसे 2-3 साल का करार करना चाहते हैं। सिंधु ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली भारत की इकलौती बैडमिंटन खिलाड़ी है। उनकी एंडोर्समेंट की सालाना फीस में 60-70 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
FIFA World Cup Qualifiers: 7वें मिनट ही रोकना पड़ा अर्जेंटीना और ब्राजील का मैच
मीराबाई चानू- टोक्यो ओलंपिक (Tokyo 2020) में वेटलिफ्टिंग में भारत को रजत पदक दिलाने वाली मीराबाई चानू को कई ब्रांड्स अप्रोच कर रहे हैं। चानू को मैनेज करने वाली कंपनी आईओएस स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर राहुल त्रेहन के मुताबिक, पदक जीतने के बाद चानू के पास कई ब्रांड्स के ऑफर हैं। फिलहाल चानू ने एम्वे इंडिया, मोबिल इंजन ऑइल, एडिडास ग्लोबल के साथ करार किया है। उनकी एंडोर्समेंट फीश 1 करोड़ रुपये सालना से अधिक है। ओलंपिक से पहले उनकी फीस करीब 10 लाख हुआ करती थी।
Tokyo Paralympics: दिल्ली में खिलाड़ियों की खुद मेजबानी करेंगे पीएम मोदी
बजरंग पुनिया– टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग पुनिया के पास ओलंपिक से पहले भी कई ब्रांड्स थे। लेकिन मेडल जीतने के बाद उनके पास नए ब्रांड्स की कतार लग गई है। नीरज चोपड़ा की तरह उन्हें जेएसडब्ल्यू मैनेज करती है। पुनिया की ब्रांड वेल्यू में करीब 100 फीसदी का इजाफा हुआ है।
IPL 2022: 2 नई टीमों के लिए इन 6 शहरों में होड़, BCCI की तैयारी पूरी
रवि दहिया– सिल्वर मेडल जीतने वाले रवि दहिया के पास भी कई ब्रांड्स के ऑफर हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि दहिया की ब्रांड वैल्यू करीब 60 प्रतिशत तक बढ़ गई है। उनके अलावा बॉक्सिंग में कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना बोरगोहेन की ब्रांड वैल्यू 100 प्रतिशत तक बढ़ गई है। जबकि हॉकी खिलाड़ी पीआर श्रीजेश की ब्रांड वैल्यू में 150 फीसदी का उछाल आया है।