अब Olympic में शामिल होगा ब्रेक डांस

741
Advertisement

2024 Olympic में होगी 4 नए खेलों की शुरआत

नई दिल्ली: इंटरनेशनल Olympic कमेटी (IOC) ने सोमवार को 4 नए खेलों को Olympic स्टेटस दे दिया है। 2024 में पेरिस में होने वाले ओलिंपिक खेलों के लिए ब्रेक-डांसिंग, स्केट-बोर्डिंग, स्पोर्ट क्लाइंबिंग और सर्फिंग को शामिल किया गया। वहीं, इतिहास में पहली बार पुरुष और महिला एथलीट्स की संख्या बराबर होगी।

Olympic में ब्रेक-डांसिंग को ब्रेकिंग के नाम से जाना जाएगा

IOC ने ये फैसला युवा दर्शकों को लुभाने के लिए लिया है। बड़े-बड़े शहरों में स्ट्रीट डांसिंग जैसे अर्बन इवेंट्स बहुत ही पॉपुलर है। स्केट-बोर्डिंग, स्पोर्ट क्लाइंबिंग और सर्फिंग को अगले साल होने वाले टोक्यो Olympic में भी देखा जा सकेगा। जबकि ब्रेक-डांस को 2024 Olympic के लिए शामिल किया गया। ब्रेक-डांसिंग इवेंट को ब्रेकिंग के नाम से जाना जाएगा। इसे 1970 में यूएस के हिपहॉप पसंद करने वाले लोग इसी नाम से बुलाते थे।

रिटायर खिलाड़ियों को नौकरी के लिए सरकार खोलेगी एक हजार khelo India केंद्र

यूथ Olympic में पहली बार ब्रेक-डांस शामिल

2018 में अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में हुए यूथ Olympic गेम्स में ब्रेक-डांसिंग काफी पसंद किया गया था। यूथ ओलिंपिक में सफल रहने के बाद पेरिस ओलिंपिक ऑर्गेनाइजर्स ने इसे IOC के सामने इस गेम को शामिल करने की सिफारिश भी की थी। 2019 में IOC बोर्ड ने इसको लेकर काफी मंथन भी किया था।

पेरिस में पुरुष-महिला एथलीट्स की संख्या होगी समान 

पेरिस Olympic के लिए लैंगिक समानता का भी विशेषतौर पर ध्यान रखा गया। ये इतिहास का पहला ऐसा ओलिंपिक होगा, जिसमें पुरुष-महिला एथलीट्स की संख्या बराबर होगी। टोक्यो ओलिंपिक में एथलीट्स में पुरुष और महिलाओं का रेशियो लगभग समान है। टोक्यो गेम्स में कुल एथलीट्स की 48.8% महिला प्रतिभागी हैं। वहीं, पेरिस में इसे 50-50% में किया जाएगा। पेरिस ओलिंपिक में मिक्स्ड इवेंट्स की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। टोक्यो ओलिंपिक में मिक्स्ड इवेंट्स की संख्या 18 है, जो कि 2024 में 22 तक किया जाएगा।

यूएई नहीं भारत में ही होगी इंग्लैंड-भारत सीरीज !!

पेरिस Olympic में इवेंट्स और एथलीट्स की संख्या में कटौती

ब्रेकिंग, स्केट-बोर्डिंग और स्पोर्ट क्लाइंबिंग के लिए पेरिस में एक आयोनिक स्क्वायर प्लेस डी ला कोन्कोर्डे नियुक्त किया गया है। वहीं सर्फिंग के लिए फ्रेंच पोलिनेशिया के ताहिति में स्थित टीह्यूपो साइट नियुक्त किया। कोरोना को देखते हुए पेरिस ओलिंपिक ऑर्गेनाइजर्स ने खर्च में कटौती करने का भी फैसला किया है।

इसके तहत 2024 में सिर्फ 10,500 एथलीट्स ही भाग ले पाएंगे। जबकि अगले साल होने वाले टोक्यो ओलिंपिक में 11,092 एथलीट्स शामिल हो रहे हैं। पेरिस गेम्स के लिए इवेंट्स की संख्या में भी कमी की गई। 2024 ओलिंपिक में अब 339 की बजाय 329 इवेंट्स होंगे।

यूएई नहीं भारत में ही होगी इंग्लैंड-भारत सीरीज !!

2028 Olympic में क्रिकेट को शामिल करने पर हो रहा है विचार

वहीं, 2028 में लॉस एंजिलस में होने वाले Olympic के लिए क्रिकेट को शामिल करने की भी बात चल रही है। 24 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस मामले को लेकर मीटिंग भी करेगा। वहीं, हाल ही में महिला क्रिकेट को 2022 में होने वाले बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए शामिल किया गया। टूर्नामेंट के लिए मेजबान इंग्लैंड को डायरेक्ट एंट्री दी गई है। वहीं, 8 टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में रैंकिंग की टॉप-6 टीमों इस टूर्नामेंट में सीधा प्रवेश दिया जाएगा। फिलहाल टीम इंडिया वर्ल्ड टी -20 रैंकिंग में तीसरे पायदान पर है।

RCA आयोजित करेगा राज्य स्तरीय सीनियर टी20 चैलेंजर ट्रॉफी 

पहली बार 1998 में शामिल किया गया था क्रिकेट

क्रिकेट को पहली बार 1998 में कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल किया गया था। तब 50-50 ओवर के पुरुषों के मैच हुए थे। साउथ अफ्रीका गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहा था। 22वां कॉमनवेल्थ गेम्स इंग्लैंड के बर्मिंघम में 28 जुलाई से 8 अगस्त 2022 तक होगा।

Share this…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here