RCA आयोजित करेगा राज्य स्तरीय सीनियर टी20 चैलेंजर ट्रॉफी 

0
736

चयन ट्रायल आगामी 11 – 12 दिसंबर को RCA अकादमी पर 

सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राॅफी के लिए संभावितों का होगा चयन 

जयपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) प्रदेश में भी राज्य स्तरीय सीनियर टी20 चैलेंजर ट्राॅफी का आयोजन करेगा। बीसीसीआई की तरफ से डोमेस्टिक सर्किट में आयोजित की जाने वाली सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राॅफी से पहले यह चैलेंजर ट्राॅफी आयोजित की जाएगी। जिससे मुश्ताक अली टूर्नामेंट के लिए टीम तैयार करने में आसानी होगी।

IND vs AUS 3rd T20 Live: ऑस्ट्रेलिया ने जीता तीसरा टी-20 मैच, भारत को 12 रनो से दी शिकस्त

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के सचिव महेंद्र शर्मा ने बताया कि आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत व समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने चर्चा के बाद 15 दिसंबर से राज्य स्तरीय सीनियर टी20 चैलेंजर ट्राॅफी के आयोजन का निर्णय लिया। इस टूर्नामेंट के मैच एसएमएस स्टेडियम और के एल सैनी स्टेडियम पर खेले जाएंगे। इसी चैलेंजर ट्राॅफी में प्रदर्शन के आधार पर ही सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी के लिए राजस्थान के संभावित खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।

ISL 2020: ATK मोहन बागान की लीग में पहली करारी हार

शर्मा के अनुसार चैलेंजर ट्राॅफी के लिए चयन ट्रायल 11-12 दिसंबर को एसएमएस स्टेडियम स्थित (RCA) अकादमी पर आयोजित किए जाएंगे। जिसमे प्रत्येक जिला क्रिकेट संघ के द्वारा भेजे गए अधिकतम 2 खिलाडी ही भाग ले सकेंगे। ये खिलाड़ी पिछले क्रिकेट सत्र 2019 -20 में अंडर 23 एवं सीनियर प्रतियोगिता जैसे रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी तथा विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर चुके खिलाडियों के आलावा होंगे अर्थात जिन खिलाडियों ने सत्र 2019 – 20, अंडर 23 व सीनियर प्रतियोगिताओं में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया है उनको इस ट्रायल में शामिल नहीं किया जाएगा। ट्रायल के दौरान भी कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।

Anju Bobby George: एक किडनी थी फिर भी बनीं, भारत की सफलतम एथलीट

ट्रायल के लिए जारी किए दिशा निर्देश-

  1. ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाडियों को 72 घंटे पूर्व की करोना नेगेटिव रिपोर्ट साथ में लाना आवश्यक है।
  2. ट्रायल  में भाग  लेने वाले खिलाडियों को कलर्ड क्लोथिंग (रंगीन ड्रेस) में आना अनिवार्य है।
  3. प्रत्येक जिला क्रिकेट संघ द्वारा अधिकृत रूप से भेजी गयी सूची के अनुसर अधिकतम 2 रजिस्टर्ड खिलाडी ही ट्रायल में भाग ले सकेंगे।
  4. ट्रायल के लिए खिलाडियों को 11 दिसंबर को सुबह 9 बजे आरसीए अकादमी पर रिपोर्ट कर अपना नाम दर्ज करवाना आवश्यक है।
  5. ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाडियों को निम्न लिखित मूल दस्तावेज एवं स्वत प्रमाणित फोटोप्रति अपने साथ लाने आवश्यक हैं-
  • जन्म प्रमाणपत्र की काॅपी
  • मूल निवास प्रमाणपत्र
  • पिछले 3 साल की शिक्षा की मार्कशीट
  • खिलाड़ी एवं उसके माता-पिता के आधार कार्ड
  • वोटर आईडी/लाइसेंस/पासपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here