US Open 2023: जोकाविच रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल में पहुँचे, मदवेदेव के हाथों हारे विश्व नंबर-1 कार्लोस अल्कारेज

0
84
US Open 2023 Djokovic reaches the final for a record 10th time, world number 1 Carlos Alcaraz loses to Madvedev

न्यूयॉर्क। US Open 2023 के मेंस सिंगल्स में विश्व नंबर-2 नोवाक जोकाविच रिकॉर्ड 10वीं बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुँच गए है। वहीं, विश्व नंबर-1 स्पेन के कार्लोस अल्कारेज सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गए है। उन्हें रूस के डेनियल मदवेदेव ने हराकर तीसरी बार फाइनल में प्रवेश किया है। अब खिताबी मुकाबले के लिए मदवेदेव और नोवाक जोकाविच एक दूसरे से भिड़ेंगे। वुमेंस सिंगल्स में अमेरिका की कोको गौफ ने दूसरी बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है। कोको ने चेक गणराज्य की करोलिना मुचोवा को 6-4 और 7-5 से हराया। फाइनल में अब कोको का सामना बेलारूस की अरीना सबालेंका से होगा।

ENG vs NZ: कोनवे-मिशेल का शतकीय धमाल, न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को आठ विकेट से रौंदा

US Open 2023: भारत के अनुभवी टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना का यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया। न्यूयॉर्क के आर्थर एश स्टेडियम में खेले गए मेंस डबल्स के फाइनल में बोपन्ना और उनके पार्टनर मैथ्यू एब्डेन को हार का सामना करना पड़ा। अमेरिका के राजीव राम और ब्रिटेन के जो साल्सबरी की जोड़ी ने 3 सेट तक चले कड़े मुकाबले में बोपन्ना – एब्डेन को 2-6, 6-3, 6-4 से हराकर लगातार तीसरी बार खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही एक बार फिर बोपन्ना अपने करियर में पहला मेंस डबल्स ग्रैंड स्लैम जीतने से चूक गए। एक दिन पहले ही बोपन्ना ने 43 साल की उम्र में मेंस डबल्स के फाइनल में पहुंचकर सबसे उम्रदराज फाइनलिस्ट का रिकॉर्ड बना दिया था।

Asia Cup 2023: आज का मुकाबला SL vs BAN , बांग्लादेश के लिए करो या मरो की स्थिति; 90 फीसदी बारिश की आशंका

जोकोविच ने अमेरिकी खिलाड़ी को दी करारी शिकस्त

US Open 2023 के मेंस सिंगल्स में सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने अमेरिका के बेन शेल्टन को 6-3, 6-2, 7(7)-6(4) से करारी शिकस्त दी। विश्व नंबर-1 ने मैच के तीनों सेटों में शेल्टन को बुरी तरह हराया और रिकॉर्ड 10वीं बार टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। तीन बार यूएस ओपन विजेता ने इससे पहले अपने क्वटरफाइनल मैच में अमेरिका के ही टेलर फ्रिट्ज़ को 6-1, 6-4 और 6-4 से हराया था।

AUS vs SA: कन्कशन रूल बना ऑस्ट्रेलिया के लिए वरदान, दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराया

अल्कारेज पर भारी पड़े मदवेदेव

US Open 2023 के मेंस सिंगल्स में बड़ उलटफेर देखने को मिला है। विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। पूर्व चैम्पियन को विश्व के नंबर-3 टेनिस खिलाड़ी रूस के डेनियल मदवेदेव ने बेहद रोमांचक मुकाबले में 6(7)-6(3), 6-1, 3-6 और 6-3 से मात देकर तीसरी बार फाइनल में प्रवेश किया। 2021 यूएस ओपन विजेता मदवेदेव का सामना अब फाइनल में नोवाक जोकाविच से होगा।

US Open 2023 के फाइनल में पहुंची रोहन बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी, रचा इतिहास

अच्छी शुरुआत के बावजूद फिसली बाजी

US Open 2023 के फाइनल में बोपन्ना और एब्डेन ने शुरुआत भी जोरदार की और पहले ही सेट में उन्होंने राम-साल्सबरी की जोड़ी पर आसानी से बढ़त बनाते हुए 6-2 से सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट में अमेरिकी-ब्रिटिश जोड़ी ने जोरदार वापसी की और मुकाबले को निर्णायक सेट में ले गए। तीसरे सेट में मुकाबला 2-2 से बराबरी पर था और यहां पर राम-साल्सबरी ने सर्विस ब्रेक करते हुए 3-2 की बढ़त ले ली। अगले ही गेम में रोहन बोपन्ना ने चेयर अंपायर की एक गलती को सुधारा और पिछड़ने के बावजूद अपना पॉइंट लेने से इनकार कर दिया क्योंकि गेंद उनके हाथ को छूते हुए निकली थी। इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी ने जोरदार वापसी की लेकिन आखिरकार राजीव राम और साल्बरी ने उन्हें रोकते हुए लगातार तीसरी बार खिताब अपने नाम किया।

Asia Cup 2023: भारत-पाक मैच के लिए रखा रिजर्व डे, कोलंबो में बारिश की संभावना

दोनों जोड़ियों में कांटे की टक्कर

न्यूयॉर्क के आर्थे एशे स्टेडियम में खेले गए US Open 2023 के फाइनल मैच में बोपन्ना और एबडेन ने पहले ही सेट से शानदार शुरुआत की। उन्होंने पहला सेट 6-2 से जीत लिया। हालांकि वे दूसरे सेट में पिछड़ गए। बोपन्ना और एडबेन दूसरा सेट 3-6 से हार गए। इसके बाद तीसरे सेट में दोनों जोड़ियों में कड़ी टक्कर देखने को मिली। राजीव राम-जो सैलिसबरी ने रोहन बोपन्ना-मैथ्यू एबडेन के खिलाफ अपनी सर्विस लगातार बरकरार रखी। इस दौरान रोहन बोपन्ना-मैथ्यू एबडेन अपने विरोधियों को हराने के करीब पहुंच गए थे, लेकिन दूसरे छोर से भी कड़ी टक्कर मिलने से गेम आगे तक चलता रहा।

विश्व कप के लिए ICC ने की अंपायरों और रेफरी की घोषणा, भारत के इकलौते अंपायर होंगे नितिन मेनन

राम-सैलिसबरी ने रचा इतिहास

आखिरकार राजीव राम-जो सैलिसबरी ने बोपन्ना-एबडेन को 6-4 से शिकस्त देकर यूएस ओपन फाइनल का खिताब जीत लिया। हालांकि उन्होंने अंत तक अच्छा संघर्ष किया, लेकिन अंतत: उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ राजीव राम और जो सैलिसबरी ने US Open 2023 मे इतिहास रचा। वे यूएस ओपन में लगातार 3 खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। बोपन्ना ने इससे पहले यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा। वह 43 साल की उम्र में फाइनल में पहुंचने सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी बन गए थे।

Kings Cup 2023: सेमीफाइनल में हारा भारत, इराक ने पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराया

बोपन्ना ने  कीया अगले सीजन में जीतने का वादा

बोपन्ना और एब्डेन ने इस साल की शुरुआत में ही US Open 2023 में जोड़ी बनाई थी और दोनों का ये साथ में पहला ही ग्रैंड स्लैम फाइनल था। हार के बाद बोपन्ना ने उम्मीद जताई कि अगले साल फिर से एब्डेन के साथ वो कोर्ट पर वापसी करेंगे और मेंस डबल्स ग्रैंड स्लैम के खिताब का अपना इंतजार पूरा करेंगे। बोपन्ना ने अपने करियर में मिक्स्ड डबल्स में एक ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है, 2017 में फ्रेंच ओपन में उनकी झोली में आया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here