French Open: सपने में भी नहीं सोचा फाइनल खेलूंगी

0
689
Iga Swiatek reached in french open 2020 final
Image Credit: Twitter/ @WTA_insider

पोलैंड की 19 साल की खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने रचा इतिहास 

1975 के बाद French Open महिला फाइनल में पहुंचने वाली सबसे निचली रैंकिंग की खिलाड़ी बनीं 

नई दिल्ली। French Open के फाइनल में पहुंच कर इतिहास रचने वाली पोलैंड की 19 साल की खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह इस ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचेगी। स्वियातेक ने गुरुवार को सेमीफाइनल में अर्जेंटीना की क्वालीफायर नादिया पोदोरोस्का को 6-2 6-1 से शिकस्त दी।

French Open फाइनल मे उनका सामना ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन सोफिया केनिन से होगा, जो पहली बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंची है।

स्वियातेक 1975 के बाद शुरू हुई डब्ल्यूटीए कम्प्यूटर रैंकिंग के बाद French Open के महिला फाइनल में पहुंचने वाली सबसे निचली रैंकिंग की खिलाड़ी बन गई हैं। उनकी रैंकिंग 54 है। वह ओपन युग में सातवीं गैर वरीय खिलाड़ी हैं जो फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंची हैं। यह उनका पहला मेजर फाइनल है।

इस युवा खिलाड़ी ने कहा, ”यह अविश्वसनीय लग रहा है। एकतरफ मुझे पता है कि मैं अच्छा टेनिस खेल सकती हूं, वहीं दूसरी तरफ यह मेरे लिए अश्चर्यचकित करने वाला है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं French Open फाइनल खेलूंगी। यह दिलचस्प है।” स्वियातेक ने कहा, ”मैंने खुद पर भरोसा बरकरार रखा। यह मेरे लिए शानदार है।“

निकोलस पूरन ने ठोकी IPL-13 की सबसे तेज फिफ्टी

वह इस टूर्नामेंट में अपने सभी 12 सेट जीतने में कामयाब रही है। फाइनल के बारे में उन्होंने कहा, ”फाइनल में मैं ‘अंडरडॉग की तरह रहूंगी। मैं अपने खेल पर पूरा ध्यान दे रही हूं। मेरी कोशिश विरोधी खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ टेनिस नहीं खेलने देने की होती है।” उन्होंने कहा, ”उम्मीद है मैं शनिवार को भी ऐसा कर पाऊंगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here