French Open : फाइनल में सोफिया केनिन के सामनें होंगी इगा स्वियातेक

0
1336
Sofia Kenin will face teenager iga swiatek in french open final
Image Credit: Getty Images
Advertisement

French Open को मिलेगी नई मल्लिका, सेमीफाइनल में केनिन ने पेत्रा क्वितोवा को दी मात

नई दिल्ली। French Open ओपन में इस बार नया इतिहास रचा है। अमेरिका की चैथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सोफिया केनिन ने फ्रेंच ओपन महिला सिंगल्स के फाइनल में जगह बना ली है। French Open फाइनल में उनका मुकाबला पोलैंड की गैर वरीय 19 वर्षीय खिलाड़ी इगा स्वियातेक से होगा। ऑस्ट्रेलियाई ओपन विजेता केनिन ने सेमीफाइनल में सातवीं वरीयता प्राप्त पेत्रा क्वितोवा को 6-4, 7-5 से शिकस्त दी।

French Open: सपने में भी नहीं सोचा फाइनल खेलूंगी

इस सत्र में केनिन शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। उनका ग्रैंडस्लैम रिकार्ड 16-1 का है। वहीं दूसरी तरफ स्वियातेक ने अर्जेंटीना की क्वालीफायर नादिया पोडोरोस्का को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से हराकर French Open फाइनल में प्रवेश किया। पोलैंड की 19 वर्ष की इस खिलाड़ी की रैंकिंग 54वीं है और उसने कभी टूर स्तर का खिताब भी नहीं जीता है। किसी ग्रैंडस्लैम में वह चौथे दौर से आगे आज तक नहीं पहुंच पाईं।

इगा French Open के फाइनल में पहुंचने वाली सबसे निचली रैंकिंग की खिलाड़ी हैं। वह 1975 में कम्प्यूटर रैंकिंग शुरू होने के बाद से रोलां गैरो पर इतनी कम रैंकिंग का खिलाड़ी कभी फाइनल नहीं खेला। फाइनल में प्रवेश के बाद इगा ने कहा कि यह सपना सच होने जैसा है। मुझे पता है कि मैं अच्छा टेनिस खेल सकती हूं लेकिन मैं इस स्तर पर पहुंच सकती हूं, यह विश्वास नहीं हो रहा है। इगा ने क्र्वाटर फाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सिमोना हालेप को 6-1, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

इससे पहले उन्होंने 2019 की उपविजेता मार्केटा वोंर्डसोवा को मात दी। वह French Open महिला युगल में भी अमेरिका की निकोल मेलिचर के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। अगर वह दोनों खिताब जीतती है तो 2000 में मैरी पियर्स के बाद फ्रेंच ओपन एकल और महिला युगल खिताब जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here