French Open: सेमीफाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच, अब इतिहास रचने से महज दो कदम दूर

0
246
French Open novak djokovic beat karen khachanov to reach into semifinals, just two wins away from a record 23rd Slam title
Advertisement

पेरिस। French Open: दिग्गज टेनिस खिलाफ नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में कारेन खाचानोव को मंगलवार को शिकस्त देकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की। सर्बिया के इस खिलाड़ी ने पुरुष सिंगल मैच में रूस के 11वीं रैंकिंग प्राप्त खिलाड़ी के खिलाफ पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए 4-6, 7-6, 6-2, 6-4 से जीत दर्ज की। खाचानोव ने पहले सेट में पूर्व नंबर एक खिलाड़ी को चौकाया लेकिन जोकोविच ने इसके बाद अनुभव के दम पर वापसी करते हुए दूसरे सेट को मुश्किल से जीता। अगले दो सेट में इस खिलाड़ी ने दबदबे वाला प्रदर्शन किया।

WTC Final: 10 साल का सूखा होगा खत्म, आज से टेस्ट के विश्वकप की जंग

वर्ल्ड रिकॉर्ड से दो कदम दूर हैं जोकोविच

टेनिस की दुनिया में स्पेनिश स्टार राफेल नडाल और जोकोविच ने सबसे ज्यादा 22-22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। इस बार यदि जोकोविच यह French Open खिताब जीतते हैं, तो वह सबसे ज्यादा 23 ग्रैंड स्लैम जीतकर इतिहास रच देंगे और नडाल को पछाड़ देंगे। इसके लिए जोकोविच को अब सिर्फ दो मैच (सेमीफाइनल और फाइनल) जीतना बाकी है। साथ ही खिताब जीतते ही जोकोविच वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस प्लेयर भी बन जाएंगे।

Women’s Junior Asia Cup: साउथ कोरिया और Team India के बीच मुकाबला ड्रॉ, दोनों को मिले 1-1 अंक

इस मैच में बने कई रिकॉर्ड

इस मैच को जीतने के साथ ही जोकोविच ने कई सारे रिकॉर्ड पहले ही अपने नाम कर लिए हैं। पहला तो यह है कि जोकोविच ने 12वीं बार French Open के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। जबकि दूसरा है कि जोकोविच ने इस रौलां गैरो टूर्नामेंट में 90वां मैच जीता है। ऐसा करने वाले वो 5वें खिलाड़ी हैं।

WTC Final: रोहित शर्मा मैच से पहले चोटिल, अंगुठे पर पर चोट लगने के बाद दोबारा नेट प्रेक्टिस पर नहीं गए

महिला वर्ग में सबालेंका और मुचोवा सेमीफाइनल में

महिला वर्ग में दूसरी रैंकिंग प्राप्त आर्यना सबालेंका और करोलिना मुचोवा ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर पहली बार French Open के सेमीफाइनल की टिकट पक्का किया। अब दोनों खिलाड़ी गुरुवार को एक दूसरे के आमने सामने होंगे। सबालेंका ने येलिना स्वितोलिना को 6-4, 6-4 से मात दी जबकि गैरवरीय मुचोवा ने 2021 की उपविजेता अनास्तासिया पावलुचेनकोवा को 7-5, 6-2 से शिकस्त देकर अंतिम चार में जगह पक्की की।

WTC Final: महामुकाबले में महा रिकॉर्ड बनाएंगे विराट, होंगे टॉप 5 में शामिल

सबालेंका ने अब तक एक भी सेट नहीं गंवाया

सबालेंका ने French Open में अभी तक एक भी सेट नहीं गंवाया है। इससे पहले खेले गए मुकाबले में मुचोवा के खिलाफ पावलुचेनकोवा के खेल पर थकान हावी रहा। उनका पिछला मुकाबला तीन घंटे से अधिक चला था। उन्होंने मुकाबले के दूसरे सेट में आसानी से घुटने टेक दिये। पहले सेट में मुचोवा को टक्कर देने के बाद पावलुचेनकोवा ने दूसरे सेट में वापसी की कोशिश की। उन्होंने कुछ दमदार मैदानी शॉट लगाये लेकिन 1-4 से पिछडऩे के बाद उनके लिए वापसी करना मुश्किल हो गया। मुचोवा दो साल पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here