French Open 2020 : अंकिता रैना क्वॉलिफायर टूर्नामेंट से बाहर

0
631
Advertisement

French Open 2020 के एकल मुख्य ड्रॉ में एक भी भारतीय नहीं 

जापान की कुरुमी नारा ने सीधे सेटों में दी मात

नई दिल्ली। भारत की अंकिता रैना गुरुवार (24 सितंबर) दूसरे दौर में जापान की कुरुमी नारा के खिलाफ सीधे सेटों में हार के साथ French Open 2020 टूर्नामेंट क्वॉलिफायर से बाहर हो गई हैं। भारत की शीर्ष एकल खिलाड़ी अंकिता को दूसरे दौर के मुकाबले में एक घंटे और 21 मिनट में 3-6 2-6 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

अंकिता ने मैच के बाद कहा, ”मुकाबला बुरा नहीं था। मुझे अपनी सर्विस पर मौके मिले, लेकिन आज उसने काफी अच्छा रिटर्न किया। अगर मैं उन गेम को जीतने में सफल रहती जो स्थिति अलग हो सकती थी। साथ ही आज काफी हवा भी चल रही थी।”

  • #FitIndiaDialogue : पीएम मोदी के सामने लगी Virat Kohli की क्लास
  • French Open के सिंगल्स में भारतीय चुनौती समाप्त
  • अंकिता की हार का मतलब है कि कोई भी भारतीय एकल खिलाड़ी क्ले कोर्ट पर होने वाले French Open 2020 टूर्नामेंट के एकल मुख्य ड्रॉ में हिस्सा नहीं लेगा। इससे पहले पुरुष एकल क्वॉलिफायर में सुमित नागल, रामकुमार रामनाथन और प्रजनेश गुणेश्वरन को हार का सामना करना पड़ा था। रोहन बोपन्ना और दिविज शरण अपने अपने साथियों के साथ पुरुष युगल स्पर्धा में चुनौती पेश करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here