Shooters कल से कर सकेंगे टोक्यो ओलंपिक की तैयारी

0
734
Shooters will be able to prepare for Tokyo Olympics from tomorrow

कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में कल से शुरू होगा राष्ट्रीय निशानेबाजी शिविर

Shooters को कोविड से बचाने के लिए रेंज को चार हिस्सों में बांटा

नई दिल्ली। राष्ट्रीय निशानेबाजी शिविर से कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में शुरू होने जा रहा है। पूर्व में कोरोना के कारण दो बार स्थगित किए जा चुका यह शिविर भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआइ) की निगरानी में आयोजित किया जाएगा।

करीब एक महीने तक चलने वाले शिविर के दौरान Shooters  को कोरोना से बचाने के लिए पर्याप्त उपया किए गए हैं। इसके लिए पूरी शूटिंग रेंज को 4 क्षेत्रों में बांटा गया है। ताकि टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके Shooters सुरक्षित माहौल में अभ्यास कर सकें। साई के अनुसार, शिविर में 32 निशानेबाजों (18 पुरुष और 14 महिला), आठ कोच, तीन विदेशी कोच और दो सहयोगी स्टाफ के भाग लेने की संभावना है।

कोच का खुलासा, इस रणनीति से दी CSK ने SRH को मात

ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके सभी 15 Shooters इसका हिस्सा होंगे। इस पूरी प्रक्रिया में कुल 1.43 करोड़ रुपये की लागत आएगी। शिविर में भाग ले रहे खिलाड़ियों और रेंज कर्मियों के बीच संपर्क बहुत कम रखने के लिए परिसर को जोखिम के अनुरूप चार क्षेत्रों ग्रीन, ओरेंज, येलो और रेड जोन में बांटा जाएगा।

होटल में ठहरेंगे खिलाड़ी

एनआरएआइ ने रेंज के करीब स्थित होटल में Shooters के ठहरने की पूरी व्यवस्था की है। इसमें भी साई की एसओपी के अनुसार व्यवस्था की गई है। एसओपी के पालन करवाने की जिम्मेदारी एनआरएआइ की होगी। दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के बाहर से आने वाले Shooters और कोचों को सात दिन तक होटल में क्वारंटाइन होना होगाए जबकि स्थानीय खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को सात दिन तक अपने घर में अलग-थलग रहना होगा। इसके बाद वे अन्य खिलाड़ियों के साथ ही होटल में रहेंगे।

#RRvsDC: तो ये होगी चोटों से परेशान Delhi Capitals की प्लेइंग इलेवन

राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए राज्यों को खोलने होंगे पूल

इसी बीच, भारतीय तैराकी महासंघ (एसएफआइ) ने कहा है कि स्वीमिंग की राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन तभी किया जा सकता है, जबकि सभी राज्य स्वीमिंग पूल्स को खोलने की इजाजत दें। इससे पहले किसी भी तरह की प्रतियोगिता आयोजित नहीं की जा सकती है।

गौरतलब है कि पिछले महीने गृह मंत्रालय ने देश भर में 15 अक्टूबर से पेशेवर तैराकों के लिए स्वीमिंग पूल खोलने की घोषणा की थी। इसके बाद पूल्स को लेकर एसओपी भी जारी कर दी गई है। जिसमें गाइडलाइंस का खुलासा किया गया है। कोविड-19 महामारी के कारण 24 मार्च से देश भर के स्वीमिंग पूल बंद पड़े हैं।

एसएफआइ के कार्यकारी निदेशक वीरेंद्र नानावटी ने कहा, सभी स्वीमिंग पूल नहीं खुलने जा रहे हैं। हो सकता है कि एक या दो ही खुलें। स्वीमिंग क्लब, राज्य सरकारों आदि के अंतर्गत आते हैं इसलिए जब तक सभी राज्य स्वीमिंग पूल खोलने की अनुमति नहीं देते हैं तब तक राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन संभव नहीं है। हमें अभी चार-पांच महीने तक इंतजार करना होगा और देखना होगा कि क्या प्रतियोगिताओं का आयोजन संभव है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here