Rural and Urban Olympics: आज से 44 दिन तक खेलों का महाकुंभ, सीएम ने दिखाई हरी झंडी

0
87
Rural and Urban Olympics Mahakumbh of sports for 44 days from today, Chief Minister shows green signal latest sports news in hindi
Advertisement

जयपुर। राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल 2023 की शुरुआत हो चुकी है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने आज जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में मशाल जलाकर Rural and Urban Olympics के भव्य उद्घाटन समारोह की शुरुआत की। पैर में चोट लगने के बावजूद मुख्यमंत्री जी ने कार्यक्रम में शिरकत कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। माननीय मुख्यमंत्री जी ने इस सार्वजनिक समारोह में वर्चुअल ओलंपिक को हरी झंडी दिखाकर प्रदेश की 11,252 पंचायातों और 535 नगर निकायों में खेलों की शुरुआत की।

Prithvi Shaw का पीछा नहीं छोड़ रहा दुर्भाग्य, काउंटी क्रिकेट डेब्यू में भी हुआ बुरा हाल

Rural and Urban Olympics कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के अलावा खेल मंत्री अशोक चांदना, स्पोर्ट्स काउंसिल की चेयरमैन डॉ कृष्णा पूनिया, खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और सीपी जोशी समेत अन्य मंत्रीगण भी इस रंगारंग उद्घाटन समारोह में मौजूद रहे। माननीय अशोक गहलोत जी ने कार्यक्रम में हुए कबड्डी के उद्घाटन मैच में टॉस किया, जिसमें प्रदेश के मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे। कबड्डी के इस मैच से पहले राज्य के लोक कलाकरों ने शानदार प्रस्तुती देकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया था।

The Hundred Women’s: स्मृति मंधाना ने किया कमाल, हासिल कर लिया बड़ा मुकाम

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने Rural and Urban Olympics कार्यक्रम के दौरान कहा कि,”पिछली बार इस टूर्नामेंट में 29 लाख लोगो ने पंजिकरण करवाया था। जिसमें बच्चे, पुरुष और महिलाओ समेत 80 साल तक के बुजुर्ग भी शामिल हुए थे।”  मुख्यमंत्री जी ने कहा, “यह प्रयोग इसलिए किया गया क्योंकी राजस्थान में खिलाड़ियों की प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। उन्हें उत्साह, माहौल और सरकारी सहायता मिलनी चाहिए ताकि वे आगे जाकर कॉमनवेल्थ गेम्स और ओलंपिक गेम्स जैसे बड़े टूर्नामेंटों में हिस्सा लेकर देश का और राज्य का नाम रोशन करें।”

मुख्यमंत्री ने Rural and Urban Olympics कार्यक्रम में राज्य के कुछ खास खिलाड़ियों का सम्मान भी किया, जिसमें महिला पहलवान अवनी बिश्नोई, कबड्डी खिलाड़ी जयभगवान, एथलीट नीरज बालोदा और शूटिंग बॉल खिलाड़ी मुस्कान काठेड तथा शीरीन खान का नाम शामिल था।

Asian Champions Trophy Hockey: पेनल्टी कॉर्नर गंवाए और की गलतियां, जापान ने भारत को ड्रॉ पर रोका

बजट में 90 करोड़ की बढ़त, 58 लाख रजिस्ट्रेशन हुए

Rural and Urban Olympics में पिछली बार के बजट में 40 करोड़ की लागत आई थी, जिसमें 29 लाख से ज्यादा लोगों ने अपना पंजिकरण करवाया था। लेकिन, इस बार राज्य सरकार ने ओलंपिक के खर्च में 90 करोड़ बढ़ाकर कुल 130 करोड़ का बजट निर्धारित किया है। 44 दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में इस बार कुल 58 लाख लोगों ने अपना पंजिकरण करवाया है। मुख्यमंत्री जी ने शहरी और ग्रामीण खेलों में राज्य स्तर पर जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों के गांवों में मनरेगा से 50 लाख रुपए तक की लागत से स्टेडियम बनाने का दावा भी किया है।

IND vs IRE: आयरलैंड ने की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, पॉल स्टर्लिंग संभालेंगे कमान

ओलिंपिक में होंगी 7-7 खेल प्रतियोगिता

5 अगस्त से 18 सितम्बर तक आयोजित होने वाले Rural and Urban Olympics खेलों में 7-7 खेल प्रतियोगिता खेली जाएंगी। जिसमें ग्रामीण ओलिंपिक में कबड्डी(बालक-बालिका वर्ग), शूटिंग बॉल(बालक वर्ग), टेनिस बॉल क्रिकेट(बालक-बालिका) वर्ग, खो-खो(बालिका) वर्ग, वॉलीबॉल(बालक-बालिका) वर्ग, फुटबॉल(बालक-बालिका) वर्ग, और रस्साकशी(बालिका वर्ग) प्रतियोगिता आयोजित होगी।

वहीं, शहरी ओलंपिक में टेनिस बॉल क्रिकेट(बालक-बालिका) वर्ग, कबड्डी(बालक-बालिका) वर्ग, खो-खो(बालिका वर्ग), एथलेटिक्स में (100 मी.; 200 मी. एवं 400 मी. , बास्केटबॉल(बालक-बालिका) वर्ग और फुटबॉल में बालक वर्ग की प्रतियोगिता का अयोजन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here