पेरिस। Paris Paralympics गेम्स में पुरुषों के शॉटपुट एफ57 इवेंट में भारत को ब्रॉन्ज मेडल मिला। भारतीय एथलीट होकाटो होतोजी सीमा ने अपने जीवन का सबसे शानदार प्रदर्शन करते हुए 14.65 मीटर गोला फेंकने के साथ ही ब्रॉन्ज अपने नाम कर लिया। उनके अलावा इस इवेंट का गोल्ड मेडल ईरान के खिलाड़ी यासिन खोसारवी ने जीता, जबकि ब्राजील के खिलाड़ी टीपी दोस संतोष को सिल्वर मिला। होतोजी के ब्रॉन्ज के साथ ही अब भारत के पेरिस पैरालंपिक में कुल 27 मेडल हो चुके हैं। इनमें से 6 गोल्ड, 9 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। भारत इस समय मेडल टैली में 17वें स्थान पर है। 16वें स्थान पर ईरान है। ईरान के पदक तो 22 ही हैं, जो भारत से कम हैं और गोल्ड भारत के बराबर ही 6 हैं। लेकिन सिल्वर मेडल ईरान के पास 10 हैं, जबकि भारत को 9 मिले हैं। इसी कारण ईरान तालिका में भारत से एक पायदान आगे 16वें स्थान पर आ गया है।
#ParisParalympics2024 Day 9 Medal Tally 🥇🥉
Following Praveen’s historic Gold and Hokato Sema’s Bronze, India’s medal tally peaks to 27, including 6 gold 🥇, 9 silver 🥈 and 12 bronze 🥉.
Keep chanting #Cheer4Bharat and support #TeamIndia at the #Paralympics2024. pic.twitter.com/VMuiMkStU6
— SAI Media (@Media_SAI) September 6, 2024
Medal Alert!🏅#ParaAthletics: Men’s Shot Put F57 Final👇🏻#Paralympic athlete Hokato Sema clinched his first #Paralympics medal🏅, securing a #Bronze🥉 with the best throw of 14.65 m. With his achievement, India’s medal tally at the #ParisParalympics2024 reaches 27.
Meanwhile,… pic.twitter.com/1QW4Ehuz0s
— SAI Media (@Media_SAI) September 6, 2024
Paris Paralympics में भारत के पदक विजेता
गोल्ड मेडल (6)
1- अवनि लेखरा- शूटिंग (महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1)
2- नितेश कुमार- बैडमिंटन (पुरुष एकल SL3)
3- सुमित अंतिल- एथलेटिक्स (पुरुषों का जैवलिन थ्रो F64)
4- हरविंदर सिंह- तीरंदाजी (पुरुष इंडिविजुअल रिकर्व ओपन)
5- धरमबीर- एथलेटिक्स (पुरुष क्लब थ्रो F51)
6- प्रवीण कुमार- एथलेटिक्स (पुरुष हाई जंप T64)
Paris Paralympics : प्रवीण कुमार ने ऊंची कूद में जीता सोना, बनाया नया एशियाई रिकॉर्ड
सिल्वर मेडल (9)
7- मनीष नरवाल- शूटिंग (पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल SH1)
8- निषाद कुमार- एथलेटिक्स (पुरुष हाई जंप T47)
9- योगेश कथूनिया- एथलेटिक्स (पुरुष डिस्कस थ्रो F56)
10- थुलासिमाथी मुरुगेसन- बैडमिंटन (महिला एकल SU5)
11- सुहास यथिराज- बैडमिंटन (पुरुष एकल SL4)
12- शरद कुमार- एथलेटिक्स (पुरुषों की ऊंची कूद T63)
13- अजीत सिंह- एथलेटिक्स (पुरुष भाला फेंक F46)
14- सचिन खिलारी- एथलेटिक्स (पुरुष शॉट पुट F46)
15- प्रणव सूरमा- एथलेटिक्स (पुरुष क्लब थ्रो F51)
Paris Paralympics : धर्मबीर ने दिलाया भारत को 5वां गोल्ड, क्लब थ्रो में सिल्वर भी जीता
ब्रॉन्ज मेडल (12)
16- मोना अग्रवाल- शूटिंग (महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1)
17- प्रीति पाल- एथलेटिक्स (महिला 100 मीटर T35)
18- रुबीना फ्रांसिस- शूटिंग (महिला 10 मीटर एयर पिस्टल SH1)
19- प्रीति पाल- एथलेटिक्स (महिला 200 मीटर T35 )
20- मनीषा रामदास- बैडमिंटन (महिला एकल SU5)
21- राकेश कुमार / शीतल देवी- आर्चरी (मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन)
22- निथ्या श्री सिवान- बैडमिंटन (महिला एकल SH6)
23- दीप्ति जीवनजी- एथलेटिक्स (महिला 400 मीटर T20)
24- मरियप्पन थंगावेलु- एथलेटिक्स (पुरुषों की ऊंची कूद T63)
25- सुंदर सिंह गुर्जर- एथलेटिक्स (पुरुष भाला फेंक F46)
26- कपिल परमार- जूडो (पुरुष 60 किग्रा J1)
27- होकाटो होतोजी सीमा- शॉटपुट (पुरुष एफ57)