Paris Olympics 2024 : भारत की 20 सदस्यीय शूटिंग टीम का ऐलान

0
242
Paris Olympics 2024 India 20 member shooting team announced
Advertisement

नई दिल्ली। Paris Olympics 2024 में भाग लेने वाली भारतीय शूटिंग टीम का ऐलान कर दिया गया है। नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) ने पेरिस ओलंपिक में राइफल और पिस्टल स्पर्धाओं के लिए 15 सदस्यीय भारतीय शूटिंग टीम की घोषणा की। भारत पेरिस 2024 ओलंपिक में पांच मिश्रित टीमें उतारेगा, जिसमें राइफल और पिस्टल में दो-दो और शॉटगन में एक शूटर शामिल होगा। यह ओलंपिक में भारत का अब तक का सबसे बड़ा निशानेबाजी दल होगा, जो टोक्यो 2020 के दल को पीछे छोड़ देगा।

Neeraj Chopra पेरिस ओलंपिक से पहले फार्म में लौटे, जीता गोल्ड

यूथ ओलंपिक गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता मनु भाकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगी। वह एक से अधिक व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भाग लेंगी।

Tokyo 2020 के बाद यह मनु का दूसरा ओलंपिक होगा। भारत ने ओलंपिक शूटिंग क्वालीफाइंग स्पर्धाओं से राइफल और पिस्टल में आठ-आठ समेत अधिकतम 16 कोटा प्राप्त किए थे। मनु भाकर के अलावा राइफल निशानेबाज ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर, अंजुम मौदगिल और इलावेनिल वालारिवन अपने दूसरे ओलंपिक खेलों के लिए वापसी करेंगे। बाकी 11 राइफल और पिस्टल निशानेबाज ओलंपिक में डेब्यू करेंगे।

सामरा और सांगवान भी टीम का हिस्सा

पिछले साल एशियाई खेलों में 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में फाइनल में विश्व रिकॉर्ड के साथ व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाली सिफ्ट कौर सामरा भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा Asian Games 2023 में चार पदक जीतने वाली 19 वर्षीय निशानेबाज ईशा सिंह और रिदम सांगवान, मनु के साथ तीन-महिला पिस्टल टीम में शामिल हैं। पूर्व विश्व चौंपियन रुद्राक्ष पाटिल, टोक्यो ओलंपियन दिव्यांश सिंह पंवार और एशियाई खेलों की पदक विजेता आशी चौकसे कुछ ऐसे नाम थे जो पेरिस ओलंपिक टीम में जगह बनाने में असफल रहे। एशियाई खेलों के चौंपियन सरबजोत सिंह और अर्जुन सिंह चीमा 10 मीटर एयर पिस्टल भारतीय टीम में हैं।

शॉटगन में भारत को मिले 5 ओलंपिक कोटा

18 जून को लोनाटो में ISSF World Cup के समापन के बाद शॉटगन टीम की भी घोषणा की गई। भारत ने 9 जून को समाप्त हुई क्वालीफाइंग अवधि के दौरान Paris Olympics 2024 के लिए शॉटगन स्पर्धाओं में पांच कोटा हासिल किए थे। एशियाई खेल और एशियाई चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता अनंत जीत सिंह नरुका पुरुषों की स्कीट में हिस्सा लेंगे, जबकि माहेश्वरी चौहान और रायज़ा ढिल्लों फ्रांस में भारत की महिला स्कीट प्रतिनिधि होंगी। पृथ्वीराज टोंडिमन और राजेश्वरी कुमारी क्रमशः पुरुष और महिला ट्रैप में भारत के प्रतिनिधि होंगे।

Paris Olympics 2024 के लिए भारतीय राइफल और पिस्टल शूटिंग टीम

राइफल-

पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफलर- संदीप सिंह, अर्जुन बाबुता

महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल- एलावेनिल वलारिवन, रमिता जिंदल

महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन- सिफ्ट कौर सामरा, अंजुम मौदगिल

पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन- ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुसाले

10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम- संदीप सिंह/एलावेनिल वलारिवन, अर्जुन बाबूता/रमिता जिंदल

T20 World Cup में सुपर-8 का रोमांच आज से, अमेरिका-दक्षिण अफ्रीका में भिड़ंत

पिस्टल-

पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टलर- सरबजोत सिंह, अर्जुन चीमा

महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल- मनु भाकर, रिदम सांगवान

पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल- अनीश भानवाला, विजयवीर सिद्धू

महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल- मनु भाकर, ईशा सिंह

10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम- सरबजोत सिंह/मनु भाकर, अर्जुन सिंह चीमा/रिदम सांगवान

भारतीय फुटबॉल टीम के कोच बर्खास्त, FIFA क्वालिफायर में खराब प्रदर्शन पर फैसला

शॉटगन-

पुरुषों का ट्रैप- पृथ्वीराज टोंडिमन

महिलाओं का ट्रैप- राजेश्वरी कुमारी

पुरुषों की स्कीट- अनंतजीत सिंह नरूका

महिलाओं की स्कीट- माहेश्वरी चौहान, रायज़ा ढिल्लों

स्कीट मिश्रित टीम- अनंतजीत सिंह नरुका/माहेश्वरी चौहान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here