नई दिल्ली। National Games 2022: भारत के घरेलू ओलंपिक खेल यानी National Games 2022 का आधिकारिक आगाज आज से होने जा रहा है। जबकि औपचारिक उद्घाटन समारोह 29 सितंबर को होगा। 7 साल के अंतराल के बाद देश का ये सबसे बड़ा और सबसे प्रतिष्ठित खेल आयोजन इस बार गुजरात में आयोजित किया जा रहा है। नेशनल गेम्स के 36वें संस्करण का आयोजन साल 2020 में गोवा में होना था। लेकिन, कोरोना के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
Our Hon’ble CM Shri @Bhupendrapbjp ji took a review round of the Narendra Modi Stadium for the inauguration ceremony of the 36th #NationalGames on the 29th of the running month.
Gujarat is all set to host the games!@sanghaviharsh @Bhupendrapbjp @narendramodi @Nat_Games_Guj pic.twitter.com/DDlFHsaTFG
— Sports Authority of Gujarat (@sagofficialpage) September 26, 2022
खो-खो, योगासन और मल्लखंब को नेशनल गेम्स में पहली बार शामिल किया गया है। इस प्रतियोगिता में भारत के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के एथलीट पदक के लिए प्रतिस्पर्धा के दौरान एक्शन में दिखेंगे।
National Games 2022: ओलंपियन मौमा, सुतीर्थ ने बंगाल को दिलाया टेबल टेनिस गोल्ड
ये स्टार एथलीट होंगे शामिल
National Games 2022 में टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) सिल्वर मैडलिस्ट विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू (मणिपुर), टोक्यो ओलंपिक ब्रॉन्ज मैडलिस्ट बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन (असम), ओलंपियन स्विमर श्रीहरि नटराज (कर्नाटक), ट्रैक एंड फील्ड प्रतियोगिता में दुती चंद (महिलाओं की 100 मीटर), हिमा दास (महिलाओं की 400 मीटर), अमलान बोरगोहेन (पुरुषों का 100 मीटर और 200 मीटर), मुरली श्रीशंकर (पुरुषों का लॉन्ग जंप), अन्नू रानी (महिलाओं का भाला फेंक) और ज्योति याराजी (महिलाओं का 100 मीटर) प्रमुख नाम होंगे।
ये खिलाड़ी भी करेंगे भागीदारी
बैडमिंटन में CWG 2022 के गोल्ड मैडलिस्ट लक्ष्य सेन (उत्तराखंड) और थॉमस कप विजेता टीम के सदस्य रहे एचएस प्रणॉय (केरल), पूर्व एशियाई चैंपियन असम के बॉक्सर शिव थापा, युवा ओलंपिक खेलों की गोल्ड मैडलिस्ट निशानेबाज मनु भाकर, पूर्व विश्व नंबर 1 पुरुष रिकर्व तीरंदाज अतानु दास (पश्चिम बंगाल) और ओलंपियन प्रवीण जाधव (महाराष्ट्र) भी National Games 2022 में एक्शन में दिखाई देंगे।
National Games 2022: गुजरात मेजबान, 27 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक आयोजन
नेशनल गेम्स 2022 में शामिल हैं ये खेल
नेशनल गेम्स 2022 में इस बार एक्वेटिक्स, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, कैनोइंग और कयाकिंग, साइकिलिंग, बाड़ लगाना, फुटबॉल, जिमनास्टिक, गोल्फ, हैंडबॉल, हॉकी, जुडो, कबड्डी, खो-खो, लॉन बाउल, मल्लखंब, नेटबॉल, रोलर स्केटिंग, रोइंग, रग्बी, निशानेबाजी, सॉफ्ट बॉल, सॉफ्ट टेनिस, स्क्वाश, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, टेनिस, ट्रायथलॉन, वालीबाल, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, वुशु, योगासन जैसे खेल देखने को मिलेंगे।
केरल में ये रहे टॉप पर
– साल 2015 में प्रतियोगिता के पिछले संस्करण में, केरल के साजन प्रकाश टॉप एथलीट थे। उन्होंने तैराकी स्पर्धाओं में छह गोल्ड और दो सिल्वर सहित कुल आठ मैडल अपने नाम किए थे।
– इंडियन आर्म्ड फोर्स की टीम सर्विसेज पदक तालिका में शीर्ष पर थी। उन्होंने 91 गोल्ड सहित कुल 159 मैडल हासिल किए थे।
IND vs SA: धोती पहन मंदिर पहुंचे अफ्रीकी खिलाड़ी केशव महाराज..बोले: ‘जय माता दी’
गुजरात के 6 शहरों में होगा आयोजन
नेशनल गेम्स 2022 का आयोजन 27 सितंबर से 10 अक्टूबर 2022 तक गुजरात में होगा। नेशनल गेम्स का आयोजन आखिरी बार 2015 में केरल में हुआ था। इस बार गुजरात के छह शहरों, अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर में इन खेलों की स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। गुजरात पहली बार नेशनल गेम्स की मेजबानी करेगा। एक आंकड़े के मुताबिक करीब 7,000 एथलीट 36 खेल में भाग लेंगे। National Games 2022 में सभी 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों की भागीदारी दिखाई देगी।