Home sports Khelo India कौन हैं Khelo India University Games में 7 गोल्ड जीतने वाले तैरान...

कौन हैं Khelo India University Games में 7 गोल्ड जीतने वाले तैरान शिव श्रीधर!!

0
Know about the swimmer Shiv Sridhar who won 7 gold in Khelo India University Games latest sports news in hindi

नई दिल्ली। Khelo India University Games का समापन हो चुका है। जैन यूनिवर्सिटी ओवर ऑल चैंपियन बनकर उभरी। यूं तो इस मेगा इवेंट में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को आकर्षित किया है। लेकिन एक नाम जो इन खेलों के दौरान सभी के दिलो-दिमाग में घूमता रहा, वो है भारत के युवा तैराक शिव श्रीधर (Shiva Sridhar) का। श्रीधर ने खेलो इंडिया गेम्स में 7 गोल्ड मैडल सहित कुल 9 पदक अपने नामकर तहलका मचा दिया। श्रीधर खेलो इंडिया गेम्स के सबसे सफल खिलाड़ी घोषित किए गए हैं।

हार का चौका लगाने से बची Royal Challengers Bangalore, चेन्नई को 13 रन से हराया

Khelo India University Games में कुल 97 KIUG रिकॉर्ड टूटे या उनकी बराबरी हुई। जिनमें से 42 वेटलिफ्टिंग के, 28 पूल के और 23 एथलेटिक्स के रिकॉर्ड शामिल थे। प्रतियोगिता में दो नेशनल रिकॉर्ड भी टूटे। शिव श्रीधर ने मेंस 200 मीटर व्यक्तिगत मेडल में एक नया रिकॉर्ड बनाया। वहीं एमटी एन मारिया ने वूमेंस वेटलिफ्टिंग में +87 किग्रा वर्ग में क्लीन एंड जर्क रिकॉर्ड तोड़ दिया।

BCCI ने साहा को धमकाने वाले बोरिया मजूमदार पर लगाया 2 साल का प्रतिबंध

Khelo India University GamesKIUG 2021 के सर्वश्रेष्ठ तैराक

Khelo India University Games के मेजबान जैन यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करने वाले शिव श्रीधर प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ तैराक रहे। कोयम्बटूर के रहने वाले शिव ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक, 100 मीटर बटरफ्लाई, 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले, 400 मीटर व्यक्तिगत मेडले और 400 मीटर मेडले इवेंट में पांच व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीते।

UEFA Champions League: विलारियाल को 5-2 से हराकर 10वीं बार फाइनल में लिवरपूल

शिव श्रीधर ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक,100 मीटर बटरफ्लाई, 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले और 400 मीटर व्यक्तिगत मेडले में KIUG रिकॉर्ड भी तोड़ा। उन्होंने टोक्यो 2020 ओलंपियन श्रीहरि नटराज के साथ रिले में 4×100 मीटर फ्रीस्टाइल और 4×200 मीटर फ्रीस्टाइल इवेंट में भी जीत हासिल की। ऐसे में आइए अब जानते हैं कि कौन हैं शिव श्रीधर और कैसा रहा है उनका करियर-

ऐसा रहा शुरूआती करियर

तमिलनाडु के कोयम्बटूर के रहने वाले चार वर्षीय शिव श्रीधर को उनके चंचल स्वभाव के कारण उनके माता-पिता ने उनका एडमिशन तैराकी में करवा दिया। विनिंग एज नामक एक यूट्यूब टॉक शो में शिव ने कहा, “वो अपनी ऊर्जा का सही दिशा में इस्तेमाल करना चाहते थे।” उन्होंने कोच हरिदास के सानिध्य में पर्क्स स्कूल में अपना पहला प्रशिक्षण लिया।

Khelo India University Games: चैंपियन बनी जैन यूनिवर्सिटी, श्रीधर ने जीते 7 गोल्ड

कुछ सालों तक उन्होंने छोटे से पूल 25मी में प्रशिक्षण लिया, लेकिन इतना काफी नहीं था। शिव में असाधारण प्रतिभा होने की वजह से उन्हें अपनी क्षमता के अनुसार बेहतर कोचिंग और सुविधाओं की बहुत जरूरत  थी। इसलिए उनके कोच के समझाने पर शिव के पिता ने कोयम्बटूर में अपनी नौकरी छोड़ दी। इसके बाद वह बेहतर प्रशिक्षण सुविधाओं के लिए अपने बेटे के साथ बेंगलुरु चले गए।

Khelo India University Games: चैंपियन बनी जैन यूनिवर्सिटी, श्रीधर ने जीते 7 गोल्ड

बेंगलुरु में मिला प्रशिक्षण 

बेंगलुरु के प्रतिष्ठित बसवनगुडी एक्वेटिक सेंटर (BAC) में शिव को द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता कोच प्रदीप कुमार ने प्रशिक्षण दिया। उऩ्होंने कई नेशनल चैंपियन और ओलंपियन के करियर को संवारा है। शिव श्रीधर ने बताया, “यही वह जगह है, जहां मैंने अपनी तैराकी की नींव रखी और उसे विकसित करना शुरू किया। यहीं से एक सब-जूनियर और जूनियर तैराक के रूप में प्रदर्शन करना शुरू किया। इसके बाद ही मेरे पदक जीतने का सिलसिला भी शुरू हो गया।” BAC में कुछ साल बिताने के बाद शिव के टैलेंट को एक भारतीय कंपनी ने संज्ञान में लिया। इस कंपनी ने उन्हें दक्षिण अफ्रीका में स्कॉलरशिप, ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन चाड डी क्लोस के कोच के साथ प्रशिक्षण हासिल करने का मौका दिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version