KIYG 2025 : खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 10 हजार खिलाड़ी लगाएंगे मैडल्स पर दांव, यहां देखिए शेड्यूल

120
KIYG 2025. Khelo India Youth Games 2025 from May 4, full schedule, date, venue, Latest Sports update
Advertisement

नई दिल्ली। KIYG 2025 : खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 (Khelo India Youth Games 2025) का आयोजन 4 मई से 15 मई तक बिहार और नई दिल्ली में किया जा रहा है। इस बार बिहार के 5 शहरों कृ पटना, राजगीर, गया, भागलपुर और बेगूसराय कृ को खेलों की मेजबानी का मौका मिला है। वहीं, तीन खेल – शूटिंग, जिमनास्टिक और ट्रैक साइकिलिंग – राजधानी दिल्ली में कराए जाएंगे।

IPL 2025: रद्द मैच ने बढ़ा दी DC की मुश्किलें, चौथे स्थान के लिए चौतरफा चुनौती

KIYG 2025 खेलों की भव्य शुरुआत 4 मई को पटना स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ओपनिंग सेरेमनी के साथ हुई। उसी दिन तीरंदाजी, कबड्डी और वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं भी आरंभ हुईं।

MI vs GT: बादलों के साए में टॉप स्पॉट की जंग, जो जीता उसका प्लेऑफ पक्का!

🏆 KIYG 2025 खेल और विशेषताएँ

  • इस बार कुल 28 खेलों का आयोजन होगा।

  • इनमें ओलंपिक, गैर-ओलंपिक और पारंपरिक भारतीय खेल जैसे मलखंब, योगासन और खो-खो भी शामिल हैं।

Kanni Thahryamal Trophy 2025 : संस्कार स्कूल और रयान स्कूल की शानदार जीत, सेमीफाइनल में एंट्री

👥 टीम चैंपियनशिप फॉर्मेट

यह टूर्नामेंट राज्य और केंद्रशासित प्रदेश आधारित टीम चैंपियनशिप है, जिसमें:

  • प्रत्येक राज्य अपने एथलीट्स के प्रदर्शन के आधार पर कुल पदक तालिका में स्थान बनाता है।

  • जिस राज्य को सबसे ज्यादा स्वर्ण पदक (Gold Medals) मिलते हैं, वह चैंपियन घोषित किया जाता है।

Hyder Trophy Squash 2025 : भारत के अभय सिंह ने जीता खिताब, इंग्लैंड के फाइनलिस्ट सैम टॉड को दी शिकस्त

🔙 पिछले संस्करण पर एक नजर

मेज़बान राज्य मेज़बान शहर खिलाड़ियों की संख्या विजेता राज्य स्वर्ण पदक
तमिलनाडु (2024) चेन्नई, मदुरै, त्रिची, कोयंबटूर 5600+ महाराष्ट्र 57

महाराष्ट्र ने 57 स्वर्ण, 48 रजत और 53 कांस्य पदक जीतकर लगातार चौथी बार खिताब अपने नाम किया था।

DC vs SRH : हैदराबाद आज हारी तो होगी IPL 2025 से बाहर, दिल्ली की नजरें प्लेऑफ पर

KIYG 2025 का शेड्यूल

खेल तारीख वेन्यू शहर
आर्चरी 4-7 मई सैंडीज कम्पाउंड कॉम्प्लेक्स भागलपुर
कबड्डी 4-7 मई इंडोर हॉल, राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स- हॉल 2 राजगीर
वॉलीबॉल 4-8 मई इनडोर हॉल, पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पटना
गटका 5-7 मई इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बोधगया-ओपन ग्राउंड -2 गया
जूडो 5-8 मई ज्ञान भवन पटना
मलखंब 5-8 मई इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बोधगया-ओपन ग्राउंड -1 गया
स्विमिंग 5-9 मई स्विमिंग पूल, बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड रूरल डेवलपमेंट गया
खो-खो 5-9 मई स्विमिंग पूल, बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड रूरल डेवलपमेंट-ओपन ग्राउंड गया
सेपकटकराव 5-10 मई BSAP 5 इनडोर स्टेडियम पटना
शूटिंग 5-10 मई डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज नई दिल्ली
फुटबॉल 5-14 मई यमुना भगत स्टेडियम बेगूसराय
फुटबॉल 5-14 मई आईओसीएल बरौनी बेगूसराय
साइकिलिंग 6-8 मई वेलोड्रोम, इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स नई दिल्ली
रग्बी 6-9 मई एथलेटिक्स ग्राउंड, पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पटना
टेबल टेनिस 6-10 मई इंडोर हॉल, राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स – हॉल 1 राजगीर
हॉकी 7-13 मई हॉकी स्टेडियम, राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स राजगीर
बैडमिंटन 10-13 मई सैंडीज कम्पाउंड कॉम्प्लेक्स भागलपुर
बॉक्सिंग 10-14 मई स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (रेलवे) पटना
टेनिस 10-14 मई आईएस भवन पटना
वेटलिफ्टिंग 10-14 मई इंडोर हॉल, राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स – हॉल 4 राजगीर
जिमनास्टिक 10-14 मई जिमनास्टिक हॉल इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स नई दिल्ली
बास्केटबॉल 10-15 मई इनडोर हॉल, पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पटना
कलारीपयट्टू 11-13 मई इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बोधगया-ओपन ग्राउंड -1 गया
योगासन 11-14 मई इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बोधगया-ओपन ग्राउंड -2 गया
रेसलिंग 11-15 मई गया भवन पटना
फेंसिंग 11-15 मई इंडोर हॉल, राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स- हॉल 2 राजगीर
थांग-ता 12-14 मई बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेटशन एंड रूरल डेवलपमेंट- ओपन ग्राउंड गया
एथलेटिक्स 12-14 मई एथलेटिक्स ग्राउंड, पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पटना
साइकिलिंग 13-14 मई मरीन ड्राइव पटना

Share this…