ISSF World Cup 2022: ईशा, निवेता और रुचिता की तिकड़ी ने जीता गोल्ड

0
439
Advertisement

नई दिल्ली। ISSF World Cup 2022 में महिला निशानेबाजों को शानदार प्रदर्शन जारी है। भारत की महिला निशानेबाजों निवेता, ईशा सिंह और रुचिता विनेरकर ने मिलकर ISSF World Cup 2022 के 10 मीटर एयर पिस्टल के टीम स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीत लिया है। मिस्र में आयोजित विश्व कप में बुधवार को भारत की इस महिला तिकड़ी ने खिताबी मुकाबले में 16 का स्कोर किया और गोल्डन निशाना लगाते हुए भारत की झोली में  को दूसरा गोल्ड और कुल तीसरा पदक डाला। भारत अब दो गोल्ड और एक सिल्वर के साथ कुल तीन पदक लेकर पदक तालिका में शीर्ष पर काबिज हो गया है।

IPL 2022: महाराष्ट्र सरकार और BCCI का फैसला, IPL के शुरुआती मैचों में 25 फीसदी दर्शकों को एंट्री

ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने से चूके भारतीय पुरुष निशानेबाज

भारतीय स्टार निशानेबाजों की इस तिकड़ी ने क्वॉलिफिकेशन राउंड 2 में 574 का स्कोर किया और फाइनल में पहुंची। भारतीय खिलाड़ियों ईशा,निवेता और रुचिता की तिकड़ी क्वॉलिफिकेशन राउंड 1 में भी 856 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रही। इससे पहले ओलंपियन सौरभ चौधरी, गौरव राणा और केदारलिंग बालाकृष्णा की तिकड़ी पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल के टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूक गई। भारतीय टीम छह के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रही।

Men’s Test Player Rankings : Ravichandran Ashwin दूसरे स्थान पर कायम

श्रेया, आय़ुषी, राजश्री आगे नहीं बढ़ पाई 

श्रेया अग्रवाल, आयुषी गुप्ता और राजश्री संचेती की टीम महिला 10 मीटर एयर राइफल के टीम स्पर्धा में क्वॉलिफिकेशन राउंड 2 में सातवें स्थान पर रही और आगे नहीं बढ़ सकी।

ICC T20 Rankings में श्रेयस अय्यर को हुआ जबरदस्त फायदा, टॉप 20 में बनाई जगह 

पैरालंपिक पदक तालिका में शामिल नहीं होंगे रूसी-बेलारूसी खिलाड़ी

बीजिंग में चार मार्च से होने वाले शीतकालीन पैरालंपिक खेलों में रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों को तटस्थ खिलाड़ी के रूप में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी। यूक्रेन पर हमले के बाद रूस और बेलारूस को लेकर खेल समुदाय लामबंद हो रहा है। इसी कड़ी के तहत अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति ने कहा कि ये दोनों देश पैरालंपिक ध्वज के तहत खेलेंगे और इन्हें पदक तालिका में शामिल नहीं किया जाएगा। इससे पहले संस्थागत डोपिंग के कारण रूस के खिलाड़ियों को शीतकालीन ओलंपिक में रूसी ओलंपिक समिति के तहत भाग लेने की अनुमति मिली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here