ISSF Shooting World Cup: एक स्वर्ण और एक रजत पदक के साथ भारतीय अभियान समाप्त

0
123
ISSF Shooting World Cup india ends campaign with two medals, Shooter Nischal cliches silver in Women's 50m 3 Position Event

रियो डी जेनेरियो। ISSF Shooting World Cup: भारत की युवा निशानेबाज निश्चल ने आईएसएसएफ विश्वकप में महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में रजत पदक जीत लिया है। उन्होंने टूर्नामेंट के आखिरी दिन भारत को उसका दूसरा पदक दिलाया। उनसे पहले इलावेनिल वलारिवन ने गोल्ड मेडल जीता था। निश्चल का ये मेडल इसलिए भी खास है क्योंकि उनका ये पहला वर्ल्ड कप था। उन्होंने फाइनल में 458.0 के अंक बनाए। वह नार्वे की स्टार निशानेबाज जेनेट हेग डुएस्टेड के बाद दूसरे स्थान पर रही हैं। डुएस्टेड के नाम पर पांच गोल्ड मेडल सहित आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में कुल 12 गोल्ड मेडल दर्ज हैं।

ICC Rankings में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने लगाई छलांग

पहले फाइनल में ही जीत लिया मेडल

निश्चल ने पूरे दिन भर शानदार प्रदर्शन किया तथा इस बीच महिला 3 पोजीशन के क्वालिफिकेशन में नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ा। उन्होंने कि यह ISSF Shooting World Cup में मेरा पहला फाइनल था और मैं पदक जीतने में सफल रही, इसलिए इस प्रदर्शन से मैं बहुत खुश हूं। निश्चल ने एलिमिनेशन राउंड में 587 अंक बनाकर क्वालिफिकेशन राउंड में जगह बनाई। उनके अलावा अंजुम मोदगिल और आयुषी पोदार भी क्वालिफिकेशन राउंड में जगह बनाने में सफल रही। क्वालिफिकेशन में निश्चल ने 542 अंक बनाए, जिनमें प्रोन पोजीशन में बनाए गए ‘परफेक्ट’ 200 अंक भी शामिल हैं। इस तरह से उन्होंने अंजुम का पिछले साल काहिरा में प्रेसिडेंट कप में बनाए गए 591 अंक के नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ा। अंजुम ने 586 अंक बनाए और वह 10वें नंबर पर रहकर फाइनल में जगह नहीं बना सकीं।

Asian Games 2023: 20 ओवर के मैच में मंगोलिया 15 रनों पर ऑलआउट, इंडोनेशिया ने 172 रनों से हराया

शुरुआत से ही किया शानदार प्रदर्शन

फाइनल में कई टॉप खिलाडिय़ों ने जगह बनाई थी जिनमें जेनेट हेग डुएस्टेड के अलावा चीन की विश्व चैंपियन वानरू मियाओ, डेनमार्क की 2018 युवा ओलंपिक चैंपियन स्टेफनी ग्रुंडसोई, इटली की ओलंपियन सोफिया सेकेरेलो और पोलैंड की एनेटा स्टैंकिविज शामिल थी। निश्चल पर हालांकि इसका कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने ISSF Shooting World Cup में शुरू से ही बेहतरीन प्रदर्शन करके डुएस्टेड को आखिर तक कड़ी चुनौती दी। नार्वे की निशानेबाज ने हालांकि अपने अनुभव का अच्छा इस्तेमाल करके 461.5 अंक बनाकर गोल्ड मेडल जीता। वह हरियाणा की निशानेबाज से 3.5 अंक आगे रही।

Asian Games 2023: भारतीय फूटबॉल टीम की शर्मनाक हार, चीन ने 5-1 से दी करारी शिकस्त

भारत ने जीते दो मेडल

ISSF Shooting World Cup के आखिरी दिन गुरप्रीत सिंह भी एक अन्य पदक स्पर्धा में भाग ले रहे थे। वह हालांकि पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में 574 अंक बनाकर 15वें स्थान पर रहे। इस तरह से भारत के 16 निशानेबाजों ने रियो विश्वकप में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता। इलावेनिल वलारिवन ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here