UEFA चैंपियंस लीग: युवेंटस, चेल्सी और सेविला भी पहुंचे नॉकआउट स्टेज में
नई दिल्ली। युवेंटस, बार्सिलोना, चेल्सी और सेविला UEFA चैंपियंस लीग के नॉकआउट स्टेज में पहुंच गए हैं। इंग्लिश क्लब चेल्सी पिछले 10 मैच में से एक भी मैच नहीं हारी है। वहीं प्रीमियर लीग में भी वे टॉप स्कोरर हैं। जबकि बार्सिलोना की टीम चैंपियंस लीग के लगातार 17वें सीजन में अंतिम-16 में जगह बनाने में कामयाब रही।
ग्रुप G में बार्सिलोना ने पहले और युवेंटस ने दूसरे नंबर पर रहकर UEFA चैंपियंस लीग के लिए क्वालिफाई किया। मंगलवार को खेले गए मैच में युवेंटस के लिए स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अल्वारो मोराटा ने गोल दागा।
⏰ RESULTS ⏰
😱 26 goals in the Champions League on Tuesday!
👏 Chelsea, Sevilla, Barcelona & Juventus through to last 16!
🤔 Best performance?#UCL
— UEFA Champions League (@ChampionsLeague) November 24, 2020
मंगलवार को डायनामो किएव के खेले गए मैच में बार्सिलोना की टीम लियोनल मेसी, फ्रेंकी डी जोंग, सर्जियो बुस्केट्स, गेरार्ड पिके और सर्जियो रॉबर्टो समेत कई बड़े प्लेयर्स के बिना मैदान पर उतरी। बार्सिलोना ने डायनामो किएव को 4-0 से हराकर UEFA चैंपियंस लीग के अंतिम-16 में जगह बनाई।
Corona की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं लाए, Olympic की दौड़ से बाहर हुए 4 तीरंदाज
यूनाइटेड स्टेट के राइट बैक सर्जिनो डेस्ट ने बार्सिलोना के लिए अपना पहला गोल दागा। उन्होंने 52वें मिनट में गोल दाग बार्सिलोना की टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। वहीं, बार्सिलोना ने एक और अमेरिकन प्लेयर को सब्सटिट्यूट के रूप में मैदान पर उतारा। 19 साल के फॉरवर्ड प्लेयर कोनार्ड डी ला फुएंते यूरोप के लीग में खेलने वाले सातवें अमेरिकन प्लेयर बने।
न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले ICC के नए चेयरमैन
अंतिम मिनट के गोल से जीता चेल्सी
शानदार फॉर्म में चल रही चेल्सी की टीम ने रेनेस को 2-1 से हरा दिया। चेल्सी के लिए कैलम हडसन ने 22वें मिनट में गोल दागा। इसके बाद रेनेस के सिरहोउ गुरेसी ने 85वें मिनट में गोल किया और स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। स्टार स्ट्राइक ओलीवर जिरूड ने मैच के अंतिम क्षणों (90+1वें मिनट) में गोल कर चेल्सी को जीत दिला दी।
सेविला ने क्रासनोदर को 2-1 से हराया
वहीं, सेविला ने क्रासनोदर को 2-1 से हराकर UEFA चैंपियंस लीग के प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। सेविला के लिए अपना पहला सीजन खेल रहे क्रोएशिया के इवान राकिटिच ने चौथे मिनट में गोल दागा। इसके बाद क्रासनोदर के वानडरसन ने गोल कर क्रासनोदर को 1-1 से बराबर कर दिया। मुनिर अल हदादी ने 90+5वें मिनटे में गोल कर सेविला को 2-1 से मैच जिता दिया।