Poland vs Saudi Arabia: पोलैंड ने सऊदी अरब को 2-0 से शिकस्त दी, लेवनडॉस्की ने खाता खोला

0
912
Poland vs Saudi Arabia Live Score FIFA World Cup 2022 Latest Update Group C Match

दोहा। Poland vs Saudi Arabia: फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सातवें दिन ग्रुप सी के मुकाबले में पोलैंड ने सऊदी अरब को 2-0 से शिकस्त दे दी। अपने पहले मैच में अर्जेंटीना को हराने वाली सऊदी अरब ने Poland vs Saudi Arabia मैच में भी पोलैंड के खिलाफ जबर्दस्त आक्रामक खेल खेला लेकिन पोलैंड ने अहम मौकों को भुनाकर मैच अपने नाम किया। दोनों हाफ में पोलैंड ने एक-एक गोल किया। जबकि सउदी टीम को मौके तो कई मिले लेकिन उनके फॉरवर्ड्स गोल करने से चूक गए। इस जीत के साथ ही पोलैंड ग्रुप में टॉप पर आ गई है।

दूसरे हॉफ में भी सऊदी अरब भारी लेकिन गोल किया पोलैंड ने

दूसरे हॉफ की शुरूआत के साथ ही सऊदी अरब ने पोलैंड के पोस्ट पर जबर्दस्त हमले शुरू कर दिए। पोलैंड के गोलकीपर सैंसी को एक मिनट के लिए भी सउदी खिलाड़ियों ने चैन नहीं लेने दिया। दूसरे हॉफ में सेंसी ने करीब आधा दर्जन शॉट रोके अन्यथा सऊदी अरब का खाता भी खुल सकता था। इतने दबाव के बीच में पोलैंड ने काउंटर अटैक पर कुछ अच्छे मूव बनाए। इसी क्रम में मौका मिला लेवनडॉस्की को। Poland vs Saudi Arabia मैच के 82वें मिनट में पोलैंड के कप्तान रॉबर्ट लेवनडॉस्की ने विश्व कप का अपना पहला गोल दागकर टीम को 2-0 से आगे कर दिया। यह टीम के लिए उनका 77वां गोल था।

पहले हॉफ में पोलैंड को बढ़त

Poland vs Saudi Arabia मैच फीफा वर्ल्ड कप में अभी तक खेले गए सबसे तेज तर्रार मैचों में से एक रहा। सऊदी अरब की टीम ने मैच की शुरूआत के साथ ही पोलैंड के पोस्ट पर हमलों की झड़ी लगा दी लेकिन गोल नहीं कर पाए। वहीं पोलैंड को 39वें मिनट में मौका मिला और जिलिंस्की ने लेवनडॉस्की के पास पर शानदार गोलकर मैच में 1-0 की बढ़त ले ली। मैच में पोलैंड के खिलाड़ियों ने जमकर फाउल किए। पहले हॉफ की शुरूआत के 3 मिनट में ही पोलैंड के तीन खिलाड़ियों को यलो कार्ड दिखाया गया।

सउदी अरब ने पेनल्टी गंवाई, बराबरी का मौका छोड़ा

पहले हॉफ में 1-0 से पिछड़ने के बाद सऊदी अरब ने और हमलावर रूख अपना लिया और उसके खिलाड़ी लगातार हमले करने लगे। इसका लाभ भी सऊदी अरब को मिला। पोलैंड के बियालेक ने अल शियरी को पेनल्टी बॉक्स में गिरा दिया। रेफरी ने VAR की मदद से सउदी अरब को पेनल्टी दे दी। सालेम अलदवसारी पेनल्टी लेने आए लेकिन पोलैंड के गोलकीपर सैंसी ने शानदार बचाव करते हुए पेनल्टी को विफल कर दिया। यही कारण रहा कि हॉफ टाइम तक Poland vs Saudi Arabia मैच 1-0 से पोलैंड के पक्ष में ही रहा।

FIFA WC 2022: सऊदी अरब के खिलाड़ियों को ‘रॉयल तोहफा’, सभी को मिलेगी रोल्स रॉयस कार

Poland vs Saudi Arabia: दोनों टीमों की स्टार्टिंग इलेवन

पोलैंड: सेंसी (गोलकीपर), बेरेसजिन्स्की, किवोर, ग्लिक, कैश, जिलिंस्की, क्रिचोविआक, बेलिक, फ्रेंकोव्स्की, मिलिक, लेवनडॉस्की (कप्तान)।
सऊदी अरब: अलोवाइस (गोलकीपर), अल्बुरायक, अलबुलायही, आलमरी, अब्दुलहमीद, कन्नो, अलमल्की, अलंजेई, अल्दावसारी, अलब्रिकन, अलशहरी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here