IRAN vs USA: ईरान को 1-0 से हराकर अंतिम 16 में पहुंचा अमेरिका

0
302
IRAN vs USA FIFA World Cup 2022 USA enters Pre Quarter Finals after defeating Iran 1-0

दोहा। IRAN vs USA: FIFA World Cup 2022 में देर रात ईरान और यूएसए के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। इस मैच में यूएसए ने 1-0 से जीत करते हुए अंतिम 16 में अपनी जगह बना ली। अल थुमामा स्टेडियम में ग्रुप-बी के अपने आखिरी मैच में शुरूआत से ही अमेरिका ने तेज खेल दिखाया। विश्व कप के नॉकआउट चरण में आगे बढऩे के लिए अमेरिका को इस जीत की दरकार थी। अमेरिका के क्रिश्चियन पुलिसिक अमेरिका की इस जीत के हीरो रहे। क्रिश्चियन ने मैच के 38वें मिनट टीम के लिए गोल दागा और  ईरान के खिलाफ 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई।

ऑफसाइड होने से दूसरे गोल से चूका अमेरिका

पहले हाफ के अंतिम मिनट में अमेरिका को एक और गोल करने का मौका मिला, लेकिन रेफरी ने अमेरिकी स्ट्राइकर टिमोथी वेह को ऑफसाइड करार दिया, जिससे वे ईरान पर दो गोल की बढ़त से वंचित रह गए। IRAN vs USA मैच में दोनों टीमों के बीच पहला हाफ रोमांचक रहा। मैच में दोनों के लिए काफी कुछ दांव पर लगा था। हालांकि पहले हॉफ में अमेरिका पूरी तरह हावी रहा और टीम ने पहले हॉफ के अंत तक 1-0 से बढ़त बनाई रखी।

दूसरे हाफ में कोई टीम नहीं दाग सकी गोल

वहीं, दूसरे हॉफ दूसरे हॉफ में दोनों टीमें गोल नहीं कर पाई। अमेरिका ने मैच में ईरान को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया। ईरान पूरे मैच में सिर्फ एक शॉट ही टारगेट पर रख पाई, लेकिन उसे भी अमेरिका के गोलकीपर ने गोल में तब्दील नहीं होने दिया। IRAN vs USA मैच में अंतिम सिटी के साथ अमेरिका ने यह मैच 1-0 से जीत लिया।

England vs Wales: इंग्लैंड ने कटाया प्री क्वार्टर फाइनल का टिकट, वेल्स को 3-0 से धोया

अपने ग्रुप से क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बनी अमेरिका

IRAN vs USA मैच में जीत से अमेरिका 5 अंकों के साथ ग्रुप-बी से क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बन गई। बुधवार देर रात को ही खेले गए ग्रुप-बी के अपने आखिर मैच में इंग्लैंड ने को 3-0 से हराया है। इंग्लैंड 7 अंकों के साथ के ग्रुप-बी की शीर्ष नंबर टीम बनी है।

FIFA World Cup 2022 में देर रात तक हुए मैचों के बाद टीमों के प्री क्वार्टर फाइनल की स्थिति काफी हद तक साफ हो रही है। प्री क्वार्टर फाइनल यानी राउंड ऑफ 16 के लिए अब तक 9 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। इसमें फ्रांस, पुर्तगाल, नीदरलैंड, सेनेगल, ब्राजील, इंग्लैंड शामिल हैं। IRAN vs USA मैच के बाद यूएसए भी अंतिम 16 में पहुंच गई है। बाकी, बची टीमों में से 7 टीम का क्वालीफाई करना बाकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here