Germany vs Costa Rica: कोस्टारिका पर 4-2 से जीतकर भी जर्मनी वर्ल्ड कप से बाहर

0
310
Germany vs Costa Rica Germany knocked out FIFA World Cup 2022 beat Costa Rica 4-2
Advertisement

दोहा। Germany vs Costa Rica: फीफा वर्ल्ड कप 2022 की सबसे बड़ी खबर गुरूवार देर रात सामने आई। जबकि चार बार की वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी फीफा वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गई। अपने आखिरी लीग मैच में जर्मनी ने कोस्टारिका को 4-2 से हराया। लेकिन ग्रुप के दूसरे लीग मैच में जापान ने स्पेन को 2-1 से हरा दिया। इस कारण बेहतर गोल औसत और अंकों के आधार पर जापन और स्पेन अगले दौर के लिए क्वालिफाई कर गए और जर्मनी को बाहर होना पड़ा।

जर्मनी और स्पेन के लीग चरण में 4-4 अंक रहे लेकिन बेहतर गौल औसत स्पेन के पक्ष में रहा। यही कारण रहा कि जर्मनी लगातार दूसरी बार फीफा वर्ल्ड कप के पहले दौर से ही बाहर हो गया। 2018 में भी जर्मनी ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था। जर्मनी के लिए ग्रेब्री (10वां मिनट), काई हावर्टज (73वां और 85वां), फुलक्रुग (89वां) ने गोल दागे। वहीं, कोस्टारिका के लिए तेजेदा (58वां) और जुआन (70वां) ने गोल किए।

ग्रुप-ई की अंक तालिका

टीम          मैच   जीत   ड्रॉ     हार   अंक
जापान         3     2     0     1     6
स्पेन           3     1     1     1     4
जर्मनी       3     1     1     1     4
कोस्टारिका   3     1     0     2     3

FIFA WC 2022: मोरक्को-क्रोएशिया प्री क्वार्टर फाइनल में, वर्ल्ड नंबर 2 बेल्जियम और कनाडा की घर वापसी

जर्मनी को पहले हाफ में 1-0 से बढ़त

जर्मनी को Germany vs Costa Rica मैच में बड़ी जीत की दरकार थी। यही कारण रहा कि मैच शुरू होने के साथ ही जर्मनी ने कोस्टारिका के गोलपोस्ट पर जबर्दस्त हमले शुरू किए। इस दबाव का असर भी दिखाई दिया और 10वें मिनट में ही ग्रेबी ने गोलकर जर्मनी को मैच में 1-0 से बढ़त दिला दी। इसके बाद पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच गोल के लिए रस्साकशी चलती रही लेकिन सफलता दोनों ही टीमों को नहीं मिली। कोस्टारिका की डिफेंस ने पहले हाफ में बेहतर खेल का प्रदर्शन किया।

दूसरे हाफ में जबर्दस्त उलटफेर

पहले हाफ की समाप्ति तक जर्मनी को कोस्टारिका पर 1-0 से बढ़त हांसिल थी लेकिन दूसरे हाफ में कोस्टारिका ने मैच की सूरत बदल दी। तेजेदा ने 58वें और जुआन ने 70वें मिनट में गोल दागकर कोस्टारिका को उलटफेर करने की स्थिति में खड़ा कर दिया। बड़ी जीत की तलाश में चल रही जर्मनी अब 2-1 से पिछड़ रही थी। यही से जर्मनी ने जबर्दस्त पलटवार करते हुए एक के बाद एक तीन गोल दागकर Germany vs Costa Rica मैच को 4-2 से अपने नाम किया। दूसरे हाफ में सबसे पहले 73वें मिनट में काई हावर्टज ने टीम के लिए बराबरी का गोल दागा। इसके बाद हावर्टज ने 85वें मिनट में अपना दूसरा और टीम का तीसरा गोलकर जर्मनी को 3-2 की बढ़त दिला दी। वहीं मैच समाप्त होने से ठीक एक मिनट पहले 89वें मिनट में फुलक्रुग ने एक और गोलकर जर्मनी की बढ़त को 4-2 कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here