France vs Denmark: एम्बापे के डबल अटैक से प्री-क्वार्टर फाइनल में फ्रांस, डेनमार्क को 2-0 से हराया

0
1409
France vs Denmark FIFA World Cup 2022 France beat denmark to enters in pre-quarterfinals, Mbappe scored 2 goals

दोहा। France vs Denmark: स्टार फॉरवर्ड किलियन एम्बापे के दो गोल (61वें और 86वें मिनट) की मदद से फ्रांस प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गई है। शनिवार को यहां ग्रुप-डी के France vs Denmark मुकाबले में फ्रांस ने डेनमार्क को 2-1 से शिकस्त दी। इसके साथ ही फ्रांस फीफा विश्वकप में लगातार तीसरी बार नॉकआउट चरण में पहुंच गया। फ्रांस की टीम 2014 और 2018 में भी इस टूर्नामेंट के नॉकआउट में पहुंची थी। एंड्रियास क्रिस्टेनसेन (68वें मिनट) ने एकमात्र गोल करके डेनमार्क का हार का अंतर कम किया।

एम्बापे के दो गोल की मदद से फ्रांस ने डेनमार्क से विश्वकप में अपनी पिछली हार का भी बदल ले लिया। फ्रांस ने 20 साल के बाद डेनमार्क को इस टूर्नामेंट में हराया है। इससे पहले 2002 के विश्वकप में डेनमार्क ने फ्रांस को 2-0 से शिकस्त दी थी। इस मैच से पहले दोनों टीमें दो बार इस साल नेशंस लीग में आमने-सामने हुई थी और दोनों बार डेनमार्क ने जीत दर्ज की थी।

बराबरी की रही टक्कर

मैच में फ्रांस ने 2-1 से जीत भले ही दर्ज की लेकिन मुकाबला बराबरी का रहा। एक पल के लिए भी ऐसा नहीं लगा कि डेनमार्क कहीं दबाव में खेल रहा है। France vs Denmark मैच के पहले हाफ में फ्रांस के खिलाड़ियों को गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन वे उनका फायदा नहीं उठा सके। डेनमार्क के गोलकीपर कैस्पर श्माइकल ने फ्रांस के हमलों को बेहतरीन तरीके से रोका। 21वें मिनट में फ्रांस के एड्रियन रेबियट ने उछलकर हेडर के जरिये गेंद को गोल पोस्ट की ओर भेजी, लेकिन श्माइकल ने इसे विफल कर दिया। फिर 33वें मिनट में फ्रांस के एंटोनी ग्रीजमैन ने शॉट लगाया लेकिन वह सीधा गोलकीपर कैस्पर के हाथों में चली गई। पहला हाफ गोलरहित रहा।

दूसरे हॉफ में एम्बापे का जादुई खेल

दूसरे हॉफ में गोल करने की शुरुआत फ्रांस के एम्बापे ने की और उनके दोनों गोल ने France vs Denmark मैच का रूख बदल दिया। 61वें मिनट में थियो हर्नांडेज के पास पर एम्बापे ने शानदार गोलकर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। लेकिन डेनमार्क ने फ्रांस के प्रशंसकों को इसका जश्न ज्यादा देर मनाने नहीं दिया और 68वें मिनट में स्कोर बराबर कर दिया। डेनमार्क के जोआचिम के पास पर एंड्रियास क्रिस्टेनसेन ने हेडर के जरिए शानदार गोल किया।

Poland vs Saudi Arabia: पोलैंड ने सऊदी अरब को 2-0 से शिकस्त दी, लेवनडॉस्की ने खाता खोला

अब मैच 1-1 से बराबरी पर था। दूसरा हॉफ समाप्त होने से 4 मिनट पहले एक बार फिर एम्बापे को मौका मिला। ग्रीजमैन के पास पर एम्बापे ने गोल को डेनमार्क के पोस्ट में डालने में कोई गलती नहीं की। इसके साथ ही फ्रांस को मैच में 2-1 की बढ़त मिल गई, जो अंत तक कायम रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here