FIFA World Cup: ईरान ने वेल्स को दी मात, सेनेगल ने कतर को हराया

0
928
FIFA World Cup 2022 Live Score Day 6 Highlights Qatar vs Senegal, Wales vs Iran
वेल्स पर शानदार जीत का जश्न मनाती ईरान की टीम Photo Credit: Twitter/ @FIFAWorldCup

दोहा। FIFA World Cup में लीग चरण के मुकाबलों का दूसरा दौर शुरू हो गया है। दिन के पहले मुकाबले में ईरान ने वेल्स को 2-0 से शिकस्त दी। वहीं दूसरे मैच में सेनेगल ने मेजबान कतर को 3-1 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंचा दिया है। वेल्स बनाम ईरान मुकाबले में वेल्स के गोलकीपर वेन हेनेसी को रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर कर दिया गया। हेनेसी फीफा वर्ल्ड कप 2022 में रेडकार्ड पाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

इंग्लैंड से हार का हिसाब ईरान ने वेल्स से किया

FIFA World Cup के छठे दिन ईरान ने वेल्स को 2-0 से शिकस्त देकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। ग्रुप-बी के इस Wales vs Iran मुकाबले में निर्धारित 90 मिनट में स्कोर 0-0 से बराबर था। लेकिन ईश्रान ने दूसरे हॉफ के इंजरी टाइम में दो गोल दागकर मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही ईरान के तीन अंक हो गए हैं। वहीं, वेल्स के दो मैच में एक ही अंक हैं।

मैच के दौरान वेल्स के गोलकीपर वेन हेनेसी को रेडकार्ड दिखाकर मैदान से बाहर कर दिया गया। रेनेसी FIFA World Cup 2022 के पहले और विश्व कप इतिहास के तीसरे ऐसे गोलकीपर हैं, जिन्हें रेड कार्ड दिखाया गया हो। उनसे पहले 1994 में इटली के गोलकीपर जियानलुक पेगलिउका को नॉर्वे के खिलाफ बाहर का रास्ता दिखाया था। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के इटुमेलेंग कूने को उरुग्वे के खिलाफ 2010 में रेड कार्ड मिला था।

Portugal vs Ghana: रोनाल्डो का वर्ल्ड रिकॉर्ड, पुर्तगाल ने ध्वस्त की घाना की चुनौती

कतर की लगातार दूसरी हार, सेनेगल से मिली करारी शिकस्त

फीफा वर्ल्ड कप में मेजबान कतर को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। कतर को सेनेगल ने लीग चरण के दूसरे मैच में 3-1 से हराया। इस जीत के साथ ही सेनेगल ने ग्रुप-ए में अपना खाता खोला। कतर के लिए Qatar vs Senegal मैच में एक ही बात अच्छी हुई कि इसके लिए मोहम्मद मुंटारी ने पहला गोल किया। उसके लिए विश्व कप इतिहास में यह पहला गोल है। कतर ने पिछले मैच के मुकाबले इस बार अच्छा खेल दिखाया और खुद के लिए कई मौके बनाए। हालांकि, वह सेनेगल के अनुभव के सामने नहीं टिक पाया।

मेजबान कतर की यह लगातार दूसरी हार है। उसे पहले मैच में इक्वाडोर ने हराया था। कतर लगातार दो हार के बाद FIFA World Cup से बाहर होने के कगार पर है। अगर नीदरलैंड की टीम इक्वाडोर के खिलाफ अगले मैच में हार जाती है तो कतर की संभावनाएं बनी रहेंगी। हालांकि, इसकी उम्मीद काफी कम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here