Argentina vs Saudi Arabia: सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को 2-1 से पीटा, वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा उलटफेर

0
553
FIFA World Cup 2022 Live Score Argentina vs Saudi Arabia Lionel Messi set new record Live Streaming
Advertisement

दोहा। Argentina vs Saudi Arabia: फीफा वर्ल्ड कप के तीसरे दिन ही टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर हो गया। सऊदी अरब ने वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी खिताबी दावेदार मानी जा रही लियोनेल मेसी की अर्जेंटीना को 2-1 से शिकस्त देकर सनसनी फैला दी है। Argentina vs Saudi Arabia मैच के पहले हॉफ में मेसी के गोल की बदौलत अर्जेंटीना 1-0 से आगे थी। लेकिन दूसरे हॉफ के शुरूआती 8 मिनट में ही सऊदी खिलाड़ियों ने दो शानदार गोल दागकर मैच का रूख पलट दिया।

Argentina vs Saudi Arabia मैच के आखिरी मिनिटों में अर्जेंटीना ने सऊदी पोस्ट पर हमलों की झड़ी लगा दी लेकिन अल तम्बख्ती, की अगुवाई में अरबी डिफेंडरों ने सभी हमलों को विफल करते हुए टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। यह दूसरा मौका है जबकि अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है। वर्ष 1990 में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन मैदान पर उतरी अर्जेंटीना को पहले ही मैच में कैमरून ने शिकस्त दी थी। हालांकि उसके बाद अर्जेंटीना ने फाइनल तक का सफर तय किया था।

दूसरे हॉफ के 8 मिनट में सउदी अरब ने ठोके दो गोल

दूसरे हॉफ की शुरूआत के साथ ही अर्जेंटीना ने हमलों की शुरूआत की लेकिन दाव लगा सऊदी अरब का। दूसरे हॉफ की तीसरे मिनट में ही सउदी अरब के अल शहरी ने शानदार फील्ड गोलकर मैच का स्कोर 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया। सऊदी अरब का अर्जेंटीना के हॉफ पर ये मैच का पहला ही हमला था और इसी को गोल में तब्दीलकर उसने अर्जेंटीनी खेमे में खलबली मचा दी। सऊदी अरब ने 53वें मिनट में अपनी बढ़त को दोगुना कर लिया।

पहले हॉफ में अर्जेंटीना 1-0 से आगे

जैसा ही अंदाजा लगाया जा रहा था Argentina vs Saudi Arabia मैच के पहले हॉफ में अर्जेंटीना का दबदबा साफ दिखाई दिया। अधिकांश समय बॉल पजेशन भी अर्जेंटीनी खिलाडियों के पास ही रहा। मैच के 10वें मिनट में लियोनेल मेसी ने पेनल्टी पर गोल कर अर्जेंटीना 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद भी अर्जेंटीना ने हमले जारी रखे और तीन बार गोल भी किए लेकिन तीनों ही बार खिलाड़ियों को ऑफ साइड करार दे दिया गया। यही कारण रहा कि हॉफ टाइम तक गोल अंतर और नहीं बढ़ पाया। मेसी ने तीन बार और सऊदी अरब के बॉक्स पर गोल का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।

मेसी ने रचा इतिहास, विश्व कप का 7वां गोल दागा

हॉफटाइम तक अर्जेंटीना 1-0 से आगे रही और उसका एकमात्र गोल कप्तान लियोनेल मेसी ने किया। इस गोल के साथ ही मेसी ने एक नया इतिहास भी रच दिया। विश्व कप इतिहास में यह मेसी का 7वां गोल रहा। सऊदी अरब के अब्दुल्लाहमिद ने निकोलस ओटामेंडी का शर्ट पकड़ लिया। इस कारण ओटामेंडी सऊदी अरब के बॉक्स में गिर गए। रेफरी ने वीएआर चेक के जरिए अर्जेंटीना को पेनल्टी दे दी। मेसी ने कोई गलती नहीं की और गोल दाग दिया। इस गोल के साथ ही मेसी अर्जेंटीना के लिए चार अलग-अलग विश्व कप में गोल करने वाले पहले फुटबॉलर बन गए हैं। उन्होंने 2006, 2014, 2018 और 2022 में गोल किया।

FIFA WC 2022: आज धमाकेदार 4 मैच, जीत से खाता खोलने उतरेंगे अर्जेंटीना-फ्रांस और पोलैंड

Argentina vs Saudi Arabia: दोनों टीमों की स्टार्टिंग लाइन-अप घोषित

सऊदी अरब: मोहम्मद अल-ओवैस (गोलकीपर) सऊद अब्दुलहामिद, हसन अल-तम्बाकती, अली अल-बुलायही, यासर अल-शाहरानी, मोहम्मद कन्नो, अब्दुलल्लाह अल-मल्की, सलमान अल-फराज (कप्तान), सलेम अल-दावसारी, फिरास अल-ब्रिकन, सालेह अल-शेहरी।

अर्जेंटीना: एमिलियानो मार्टिनेज (गोलकीपर), नहुएल मोलिना, क्रिस्टियन रोमेरो, निकोलस ओटामेंडी, निकोलस टैगेलियाफिको, रोड्रिगो डी पॉल, लिएंड्रो परेडेस, एलेजांद्रो गोमेज, लियोनेल मेसी (कप्तान), लोटारो मार्टिनेज, एंजेल डी मारिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here