AUS vs ENG: रनों के पहाड़ में दबा इंग्लैंड, 221 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने किया क्लीन स्वीप

0
354
AUS vs ENG 3rd ODI Live Cricket Score Australia clean sweep england won match by 221 runs
Advertisement

मेलबर्न। AUS vs ENG: क्रिकेट के टी20 और वनडे फार्मेट में विश्व विजेता इंग्लैंड को तीन एक दिवसीय मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंग्लैंड टीम को तीसरे और आखिरी मैच में 221 रनों से हार का मिली है। इस मैच के साथ ही पूरी सीरीज में ही ऑस्ट्रेलिया का दबदबा दिखा और इंग्लैंड टीम पूरी तरह पस्त नजर आई।

आज AUS vs ENG मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 48 ओवर में 355 रन बनाए थे। लेकिन बारिश से प्रभावित मुकाबले में डीएलएस मेथड के कारण इंग्लैंड को 48 ओवर में 364 रनों का लक्ष्य मिला। इंग्लैंड की पूरी टीम 31.4 ओवर में महज 142 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस मैच में 152 रन बनाने वाले ट्रेविस हेड को मैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि डेविड वार्नर मैन ऑफ द सीरीज रहे।

पूरे मैच में इंग्लैंड के खिलाड़ी बौने साबित हुए

पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 15 रन के स्कोर पर उसको डेविड मलान के रूप में पहला झटका लगा। मलान सिर्फ 2 रन बना सके और उन्हें हेजलवुड ने आउट किया। इसके बाद AUS vs ENG मैच में जेसन रॉय और जेम्स विंस ने पारी को संभाला पर रॉय को कमिंस ने आउट कर दिया। 57 रन के स्कोर पर इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके कुछ ही देर बाद इंग्लैंड को सैम बिलिंग्स के रूप में तीसरा झटका लगा और 66 रन पर उसका तीसरा विकेट भी गिर गया। बिलिंग्स को भी कमिंस ने ही आउट किया।

IND vs NZ: बारिश के कारण टाई हुआ तीसरा मैच, भारत ने सीरीज 1-0 से जीती

पतझड़ की तरह झड़ते गए इंग्लैंड के विकेट

बिलिंग्स के आउट होते ही कुछ ही देर बाद क्रीज पर जम चुके जेम्स विंस भी 22 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सिर्फ एक रन ही स्कोरबोर्ड पर जुड़ सका और कप्तान बटलर व वोक्स एक साथ चलते बने। 23वें ओवर में वोक्स के आउट होते ही आधी इंग्लैंड टीम भी सिमट गई। अब AUS vs ENG मैच में इंग्लैंड की हार तय हो गई थी। इसके बाद सैम करन (14 रन), डॉसन (18 रन), डेविड विली और ओली स्टोन भी कुछ रन बनाकर आउट हो गए और ऑस्ट्रेलिया ने 221 रनों से मैच जीत लिया।

ट्रेविस हेड और वॉर्नर दोनों ने लगाए शतक, 269 रनों की साझेदारी

AUS vs ENG वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर ने धमाकेदार शतकीय पारी खेली। इसके साथ ही दोनों के बीच 269 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे पहले ट्रेविस हेड ने 91 गेंद में अपना शतक पूरा किया। अपनी पारी के दौरान हेड ने 130 गेंदों का सामना करते हुए 152 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान के उन्होंने 16 चौके और 4 छक्के भी लगाए।

वॉर्नर ने लगाया करियर का 19वां शतक

ट्रेविस हेड के अलावा ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भी शतकीय पारी खेली। वॉर्नर ने AUS vs ENG मैच में 102 गेंद में 106 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में 103.92 के स्ट्राइक रेट से 8 चौके 2 छक्के भी लगाए। वनडे क्रिकेट में वॉर्नर का यह 19वां शतक था। इंग्लैंड के खिलाफ इस वनडे सीरीज में वॉर्नर की यह दूसरी सबसे पारी भी थी। सीरीज के पहले मैच में भी उन्होंने 86 रनों की पारी खेली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here