FIFA WC 2022: सऊदी अरब के खिलाड़ियों को ‘रॉयल तोहफा’, सभी को मिलेगी रोल्स रॉयस कार

0
339
FIFA WC 2022 'Royal gift' to Saudi Arabia players to get Rolls Royce

दोहा। FIFA WC 2022 में अर्जेंटीना के खिलाफ यादगार जीत के बाद सऊदी अरब में जश्न का माहौल है। इस जीत को तीन दिन हो गए, लेकिन वहां के लोग अभी भी इसका जश्न मना रहे। मंगलवार को जीत के बाद सऊदी अरब की सरकार ने अगले दिन बुधवार को सरकारी अवकाश घोषित कर दिया। अब सभी खिलाड़ियों के लिए बड़ा तोहफा दिया जाएगा। सऊदी अरब के राजकुमार मोहम्मद बिन सलाम अल सऊद ने रॉल्स रॉयस (Rolls Royce) कार देने की घोषणा की है।

मोहम्मद बिन सलाम अल सऊद ने इस बात का एलान किया कि सभी खिलाड़ियों को रॉल्स रॉयस फैंटम कार से सम्मानित किया जाएगा। FIFA WC 2022 में सऊदी अरब की टीम ने दक्षिण अमेरिकी टीम अर्जेंटीना को 2-1 से हराया था। लियोनल मेसी के गोल के बावूजद अर्जेंटीना की टीम मैच को अपने नाम नहीं कर सकी थी। उसने हाफटाइम तक 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन दूसरे हाफ में सऊदी अरब ने धमाकेदार वापसी की और मैच को अपने नाम कर लिया।

करीब 10 करोड़ रुपए है एक कार की कीमत

भारत में रॉल्स रॉयस फैंटम की कीमत 8.99 करोड़ रुपये से शुरू होकर 10.48 करोड़ रुपये तक जाती है। सऊदी अरब ने अर्जेंटीना की 36 मैचों की लगातार जीतने के अभियान को रोक दिया था। दुनिया की नंबर 51 टीम सऊदी अरब ने एक महत्वपूर्ण जीत के साथ अपने FIFA WC 2022 अभियान की शुरुआत की।

England vs USA: अमेरिका ने इंग्लैंड को दिया झटका, ड्रॉ पर रोका मुकाबला

मेसी के गोल पर फेर दिया था पानी

FIFA WC 2022 के इस मैच में अर्जेंटीना के सबसे अहम खिलाड़ी लियोनल मेसी ने एक गोल किया। लियोनल मेसी ने 10वें मिनट में ये गोल किया और अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी थी। मेसी का विश्व कप इतिहास में यह सातवां गोल था। हालांकि उसके पांच मिनट के बाद ही सउदी अरब ने बढ़त ले ली और सऊदी अरब के लिए सालेह अलसेहरी ने 48वें और 53वें मिनट में सालेम अलडावसारी ने गोल किया। इसके बाद दोनों में से कोई टीम गोल नहीं कर सकी।

FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना के लिए आज करो या मरो वाला मैच, फ्रांस से भिड़ेगा डेनमार्क

सऊदी अरब के गोलकीपर ने शानदार प्रदर्शन किया

आखिरी कुछ मिनटों में सऊदी अरब के गोलकीपर एम.अल ओवैस ने शानदार प्रदर्शन किया और उन्होंने कई गोल बचाए। FIFA WC 2022 के इस मैच में अर्जेंटीना की टीम ने शुरुआती कुछ मिनटों पर तीन गोल किए, लेकिन यह सभी ऑफसाइड रहे। अर्जेंटीना की टीम को ऑफसाइड ले डूबी। इस हार के साथ अर्जेंटीना के लगातार 36 मैचों में जीत का क्रम टूट गया। इस दौरान वह 25 मैच जीता था और 11 ड्रॉ हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here