दोहा। Brazil vs Switzerland : ब्राजील फीफा वर्ल्ड 2022 के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया है। अपने दूसरे लीग मैच में ब्राजील ने स्विटजरलैंड को 1-0 से हराकर राउंड ऑफ-16 में जगह बनाई। Brazil vs Switzerland मैच का एकमात्र गोल कैसेमीरो ने 83वें मिनट में किया। इस जीत के साथ ब्राजील की टीम प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी। इससे पहले फ्रांस अगले राउंड के लिए क्वालिफाई कर चुकी है।
🎟 Brazil have booked their ticket to the Round of 16@adidasfootball | #FIFAWorldCup
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 28, 2022
वहीं, अगले दौर में प्रवेश के लिए स्विटजरलैंड का इंतजार और बढ़ गया है। उसका अगला मुकाबला दो दिसंबर को सर्बिया से है। वहीं, ब्राजील की टीम इसी दिन कैमरून से भिड़ेगी। ब्राजील के दो मैचों में छह अंक हैं। वहीं, स्विटजरलैंड के इतने ही मैचों में तीन अंक हैं।
Who will join Brazil in the Round of 16 from Group G?#FIFAWorldCup | #Qatar2022
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 28, 2022
ब्राजील ने वर्ल्ड कप में अपने पिछले 10 गोल दूसरे हाफ में ही दागे हैं। Brazil vs Switzerland मैच में ब्राजील ने गोल के 13 अटेम्प्ट किए, इसमें से पांच ऑन टारगेट रहे। हालांकि, ब्राजील की टीम सिर्फ एक गोल कर सकी। ब्राजील का बॉल पजेशन 54 प्रतिशत रहा है। वहीं, स्विटजरलैंड की टीम ने सिर्फ छह शॉट अटेम्प्ट किए। हालांकि, उनका कोई शॉट ऑन टारगेट नहीं रहा। स्विटजरलैंड का बॉल पजेशन 46 प्रतिशत रहा।
FIFA World Cup 2022 : आज 4 रोमांचक मैच, नेमार बिना उतरेगा ब्राजील
हाफ-टाइम तक कोई गोल नहीं
Brazil vs Switzerland मैच में हाफ-टाइम तक ब्राजील और स्विटजरलैंड की टीम कोई गोल नहीं कर सकी। ब्राजील ने इस दौरान छह शॉट अटेम्प्ट किए। इसमें से दो ऑन टारगेट रहे, लेकिन गोल नहीं हुआ। पहले हॉफ में ब्राजील का बॉल पजेशन 55 प्रतिशत रहा। वहीं, स्विटजरलैंड की टीम ने सिर्फ एक शॉट अटेम्प्ट किया। हालांकि, उनका कोई शॉट ऑन टारगेट नहीं रहा। स्विटजरलैंड का बॉल पजेशन 45 प्रतिशत रहा। यह वर्ल्ड कप के मैच स्विटजरलैंड द्वारा अटेम्प्ट किए गए सबसे कम शॉट हैं। उन्होंने 2010 के अपने रिकॉर्ड की बराबरी की। 2010 वर्ल्ड कप में अपने ओपनिंग मैच में स्विटजरलैंड ने पहले हॉफ में एक ही शॉट अटेम्प्ट किया था।
🇧🇷🥳#FIFAWorldCup | #Qatar2022 pic.twitter.com/Q5wQsatvgR
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 28, 2022
स्विटजरलैंड-ब्राजील के आंकड़े
स्विटजरलैंड ने ब्राजील के खिलाफ पिछले चार मैचों में से दो में जीत हासिल की है। एक मैच ड्रॉ रहा और एक में ब्राजील की टीम जीती। उससे पहले पांच मैचों में स्विटजरलैंड की टीम कोई मैच नहीं जीत सकी थी। चार मैचों से पहले पांच मैचों में ब्राजील ने दो मैच जीते थे और तीन मैच ड्रॉ रहे थे।
Breaking the deadlock 🇧🇷#FIFAWorldCup | #Qatar2022 pic.twitter.com/TFEbYdpWmt
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 28, 2022
Brazil vs Switzerland : स्टार्टिंग लाइन अप
स्विटजरलैंड: यान सोमर, सिल्वन विडमर, निको एलवेदी, मैनुअल अकांजी, रिकार्डो रोड्रिगेज, रेमो फ्रीलर, ग्रेनिट जाका (कप्तान), मोहम्मद सो, फैबियन रीडर, ब्रील एम्बोलो, रूबेन वर्गास।
ब्राजील: एलिसन (कप्तान), टिएगो सिल्वा, मारक्विनहोस, एलेक्स सैंड्रो, एडर मिलिटाओ, कैसेमिरो, फ्रेड, रपिन्हा, विनीसियस जूनियर, लुकास पाक्वेटा, रिचार्लिसन।