World Cup 2023: बड़ी टीमों को पछाड़ कर अफगानिस्तान का कमाल, मिली वर्ल्ड कप में एंट्री

0
432
world cup super league afghanistan qualify for cricket world cup 2023

कोलंबो। World Cup 2023: अगले साल भारत में ICC Men’s Cricket World Cup 2023 खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने बाद सभी टीमें 2023 की तैयारी में जुट गई है। मेजबान देश होने के कारण भारत इस वर्ल्ड कप के लिए पहले से ही क्वालीफाई कर चुका है। इस बीच वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान की टीम तब क्वालीफाई हो गई जब श्रीलंका के खिलाफ उनका दूसरा वनडे मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया। सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 60 रन से हरा दिया था।

Vijay Hazare Trophy: एक ओवर में सात छक्के, ऋतुराज गायकवाड़ का धमाल, नया कीर्तिमान

यहां गौर करने वाली बात यह है कि World Cup 2023 के लिए श्रीलंका और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों ने अभी तक क्वालीफाई नहीं किया है, लेकिन अफगानिस्तान की टीम ने यह काम कर लिया। भारत और अफगानिस्तान के अलावा इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बंग्लादेश और पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में अपनी जगह बना ली है। वर्ल्ड कप में कुल 10 टीम दर्शकों को एक्शन में नजर आएंगी। सुपर लीग राउंड से अब वर्ल्ड कप में सिर्फ एक ही टीम क्वालीफाई कर सकती है।

सुपर लीग के अंकों पर निर्भर है अन्य टीमें

अन्य टीमें इस World Cup 2023 में आने के लिए सुपर लीग के पॉइंट्स टेबल पर निर्भर है। इस सुपर लीग पॉइंट्स टेबल पर टॉप 8 टीमें वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। वहीं पॉइंट्स टेबल पर 9वें से लेकर 12वें स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा। जिसके बाद दो टीमों को वर्ल्ड कप 2023 के लिए टिकट मिलेगा। वर्ल्ड कप के लिए अब तक भारत समेत कुल 7 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। 7वीं टीम ने रविवार को वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया।

IND vs NZ दूसरा वन डे बारिश के कारण रद्द, सीरीज में न्यूजीलैंड 1-0 से आगे

भारत और पाकिस्तान को किया था परेशान

वनडे वर्ल्ड कप 2019 में भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम एक ही ग्रुप में थे। अफगानिस्तान की टीम ने भारत और पाकिस्तान की टीम को ग्रुप स्टेज में खेले गए मुकाबले में टफ फाइट दी थी। भारत और अफगानितान के बीच हुए मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 11 रन के हराया था।

अंतिम ओवर तक गए इस मैच में भारत को जीत मिली थी। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में अफगानिस्तान को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन यह मैच भी अंतिम ओवर तक खेला गया था। ऐसे में अफगानिस्तान की टीम भारत में होने वाले World Cup 2023 में कुछ बड़े उलटफेर कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here