Argentina vs Australia: अर्जेंटीना क्वार्टर फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया को मात, 1000वें मैच में मेसी का गोल

0
2174
Argentina vs Australia Live Score FIFA WC 2022 Argentina enters in quarter-finals, Messi scored

दोहा। Argentina vs Australia: अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती को ध्वस्त करते हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। हमेशा की तरह अर्जेंटीना की इस जीत में भी मैसी मैजिक जमकर चला। अपना 1000वां मैच खेल रहे कप्तान मैसी के शानदार गोल की मदद से अर्जेंटीना ने 2-1 के अंतर से Argentina vs Australia मैच जीता। अब र्क्वाटर फाइनल में अर्जेंटीना का मुकाबला नीदरलैंड से होगा। अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी के पेशेवर फुटबॉल करियर का यह 1000वां मैच था। उन्होंने अर्जेंटीना के लिए 168, स्पेन के क्लब बार्सिलोना के लिए 778 और फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के लिए 53 मैच खेले हैं।

अर्जेंटीना ने 2014 विश्व कप के सेमीफाइनल में नीदरलैंड की टीम को शिकस्त दी थी। अर्जेंटीना के लिए लियोनल मेसी और जूलियन अल्वारेज ने गोल किए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खाते का गोल अर्जेंटीना के एंजो फर्नाडिज ने किया। गेंद उनके शरीर से लगकर अपने ही गोलपोस्ट में चली गई। इस तरह उन्होंने आत्मघाती गोल कर लिया।

लियोनल मेसी का 789वां गोल

Argentina vs Australia मैच में लियोनल मेसी ने अपने करियर के 1000वें मैच में शानदार गोल किया। उन्होंने 35वें मिनट में गोलकर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। यह मेसी का फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) के नॉकआउट मैचों में पहला गोल था। यह उनके पेशेवर करियर का 789वं गोल है। मैच की शुरूआत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने मैसी को पूरी तरह ब्लॉक कर रखा था। ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ी लगातार मैसी को घेरे हुए थे और मैसी अपना स्वाभाविक खेल नहीं खेल पा रहे थे। 35वें मिनट में मैसी को मौका मिला और उन्होंने गोल दाग दिया। इसके बाद पूरे मैच में मैसी खासे आक्रामक दिखाई दिए। उन्होंने कई अच्छे मूव बनाए हालांकि दूसरा गोल नहीं कर सके।

दूसरे हाफ में दो गोल

पहले हाफ की समाप्ति तक मैच का स्कोर 1-0 से अर्जेंटीना के पक्ष में था। दूसरा हाफ शुरू होने के बाद अर्जेंटीना ने कई हमले ऑस्ट्रेलिया के पोस्ट पर किए और दबाव बनाया। इस दबाव का असर भी दिखाई दिया और जूलियन अल्वारेज ने 57वें मिनट में अपना पहला और मैच का दूसरा गोल दागकर अर्जेंटीना की बढ़त को 2-0 पहुंचा दिया। इस गोल में ऑस्ट्रेलिया के गोलकीपर रेयान की गलती का भी अहम रोल रहा। इसके बाद मैच के आखिरी कुछ मिनिटों में अर्जेंटीना ने जबर्दस्त हमले किए लेकिन तीसरा गोल नहीं हो पाया। Argentina vs Australia मैच में बॉल पजेशन भी अधिकांश समय अर्जेंटीना के पास ही रहा।

अर्जेंटीना का आत्मघाती गोल

दूसरे हाफ में ऑस्ट्रेलिया ने कई हमले अर्जेंटीना के पोस्ट पर किए लेकिन उनके शॉट टारगेट पर नहीं लग रहे थे। मैच के 77वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया को मौका मिला और क्रैग गुडविन ने अर्जेंटीनी पोस्ट पर शॉट टारगेट किया। शाट तो टारगेट पर नहीं था लेकिन अर्जेंटीना के एंजो फर्नाडिज ने उस शाट को बाहर निकालने के चक्कर में अपने ही पोस्ट में पहुंचा दिया। इस तरह अर्जेंटीना के इस आत्मघाती गोल की मदद से ऑस्ट्रेलिया का मैच में खाता खुला और स्कोर 2-1 पहुंच गया। आखिर में इसी स्कोर पर मैच समाप्त हुआ।

Netherlands vs USA: नीदरलैंड क्वार्टर फाइनल में, पहले नॉकआउट मैच में यूएसए को 3-1 से हराया

Argentina vs Australia: दोनों टीमों की शुरुआती इलेवन

ऑस्ट्रेलिया: मैट रयान (कप्तान, गोलकीपर), मिलोस डीजेनेक, हैरी सौतार, काई राउल्स, अजीज बेहिच, आरोन मोय, जैक्सन इरविन, रिले मैक्ग्री, कीनू बैकस, मैथ्यू लेकी, मिशेल ड्यूक।

अर्जेंटीना: एमिलियानो मार्टिनेज (गोलकीपर), क्रिस्टियन रोमेरो, निकोलस ओटामेंडी, नहुएल मोलिना, रोड्रिगो डी पॉल, मार्कोस अकूना, एलेक्सिस मैक एलिस्टर, एंजो फर्नांडीज, एलेजांद्रो गोमेज, जूलियन अल्वारेज, लियोनेल मेस्सी (कप्तान)।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here