ऐसे मिले Anil Kumble को पारी के सभी 10 विकेट

0
858

इंस्टाग्राम पर Anil Kumble ने सुनाए करियर के सबसे अहम पलों के किस्से

नई दिल्ली। महान लेग स्पिन Anil Kumble के जीवन का यादगार पल वो था, जब उन्होंने एक पारी में 10 विकेट हांसिल किया था। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर 1999 में कुंबले ने इस कारनामे को अंजाम दिया था। जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज मांब्गावा के साथ इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कुंबले ने इस पल को याद किया।

Anil Kumble ने कहा कि ऐसा लगता है कि यह कल ही हुआ हो। 2 टेस्ट मैचों की यह वो सीरीज थी जो भारत और पाकिस्तान लंबे समय बाद खेल रही थीं। पहला टेस्ट चेन्नै में खेला गया था जिसे भारत 12 रनों से हार गया था। कुंबले ने कहा कि कोटला में जाते समय उन्हें पता था कि टीम को जीतना ही होगा।’

इस टेस्ट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर Anil Kumble ने इतिहास रचा। वे ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बने। उनसे पहले इंग्लैंड के जिम लेकर ने यह उपलब्धि हासिल की थी।

पढ़ें: England-West Indies Third Test LIVE: इंग्लैंड को झटका

Anil Kumble ने मैच के चैथे दिन की स्थिति को बयां किया जब उन्होंने इतिहास रचा था। उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि जब विकेट का व्यवहार दोहरा होता है या उसमें असीमित उछाल होती है तो मैं ज्यादा प्रभावी होता हूं। अगर गेंद ज्यादा स्पिन भी नहीं होती है तो ज्यादा मायने नहीं रखता क्योंकि मैं असीमित उछाल का फायदा उठा सकता हूं।’

कुंबले ने बताया कि कैसे उनके साथी तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने आश्वस्त किया था कि वह नौ विकेट के साथ मैच खत्म ना करें और इसलिए वह विकेट के बाहर गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘लंच तक पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत मिल चुकी थी। मुझे पता था कि यह एक विकेट की बात है। भोजनकाल के बाद मैंने छोर बदला। फिर मुझे एक विकेट मिला, दूसरा मिला और फिर मिलते चले गए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here