National Dope Testing Laboratory (NDTL) पर लगाया 6 महीने का प्रतिबन्ध
नई दिल्ली। भारत की अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक की तैयारी को बड़ा झटका लगा है। खेलों में डोपिंग के नियंत्रण की जिम्मेदार संस्था वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी (वाडा) ने भारत की National Dope Testing Laboratory (NDTL) के सस्पेंशन को 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है।
दरसअल, NDTL पर वाडा का प्रतिबंध इस साल फरवरी में समाप्त हो गया था। लेकिन इसके बाद वाडा के एक्सपर्ट ने सलाह दी थी कि NDTL अभी भी पूरी तरह कमियों को पूरा नहीं कर पाया है। लिहाजा इस प्रतिबंध को और बढ़ाया जाए। इसके बाद वाडा ने इस प्रतिबंध को 6 महीने बढ़ा दिया है। जो 17 जुलाई से लागू माना जाएगा। हालांकि, भारत इस आदेश के खिलाफ 21 दिन के अंदर स्विट्जरलैंड स्थित कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन में अपील कर सकता है।
WADA suspends accreditation of New Delhi Laboratory for another period of up to six months: https://t.co/rDGU3pHfpp
— WADA (@wada_ama) July 21, 2020
- ट्विटर पर भिड़े Yuvraj Singh और केविन पीटरसन, पसंदीदा फुटबॉल टीम पर आमने सामने
- weightlifter pradeep singh डोपिंग के दोषी, 4 साल का बैन
कमियां दूर करने पर राहत
वाडा ने एक बयान जारी कर कहा है कि National Dope Testing Laboratory (NDTL) पर 6 महीने का प्रतिबंध लगाया गया है। लेकिन यदि NDTL इस अवधि में ही अपनी कमियों को पूरा कर लेता है तो वह प्रतिबंध हटाने के लिए अपील पहले भी कर सकता है। गौरतलब है कि वाडा ने पिछले साल 23 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय मानक पूरे नहीं होने के कारण 6 महीने के लिए प्रतिबंध लगाया था। इस दौरान खेल मंत्रालय और NDTL को अपनी कमियों को दूर करना था, लेकिन वाडा के अनुसार भारत इसमें सफल नहीं हुआ।
कतर भेजने पड़ रहे हैं नमूने
डोपिंग से संबंधित मामलों के वकील पार्थ गोस्वामी ने कहा, ‘‘यह खेल मंत्रालय और National Dope Testing Laboratory (NDTL) के लिए बहुत बड़ा झटका है। किसी को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। पिछले 11 महीनों से नाडा एक मान्यता प्राप्त लैब के बिना काम कर रहा है और अब इसे 6 महीने के लिए और बढ़ा दिया गया है। कतर लैब में जांच के लिए नमूने भेजने में लागत ज्यादा आती है और उसके रिजल्ट आने में भी देरी होती है।’’