ट्विटर पर भिड़े Yuvraj Singh और केविन पीटरसन, पसंदीदा फुटबॉल टीम पर आमने सामने

0
438

Yuvraj Singh को पसंद है मैनचेस्टर यूनाइटेड, केविन पीटरसन निकले चेल्सी के फैन, दोनों टीमों के मैच के बाद तनातनी

 

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व धमाकेदार बल्लेबाज Yuvraj Singh और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन के बीच ट्विटर पर मजेदार नोकझोंक देखने को मिली। मजेदार बात यह की दोनों के बीच यह ट्विटर बैटल क्रिकेट को लेकर नहीं बल्कि फुटबॉल को लेकर हुआ।

दरअसल, Yuvraj Singh manchester united  के फैन हैं, जबकि पीटरसन चेल्सी के फैन हैं। रविवार को एफए कप के सेमीफाइनल मैच में चेल्सी ने मैनचेस्टर युनाइटेड को हराया, जिसके बाद पीटरसन ने युवी को ट्रोल किया। दोनों की इस ट्रोलिंग का उनके प्रशंसकों ने भी जमकर मजा लिया।

सेमीफाइनल मैच में मैनचेस्टर युनाइटेड की हार के बाद पीटरसन ने Yuvraj Singh को चिढ़ाते हुए ट्वीट में लिखा, Yuvraj Singh, आप ठीक हैं ना दोस्त? इस पर युवराज ने जवाब में लिखा, हां, हां… नहीं दोस्त मैं ठीक नहीं हूं, मैं तकलीफ में हूं। इस पर पीटरसन ने जवाब में लिखा, मैं बस चैक कर रहा था। कुछ हफ्ते पहले काफी सारी बातें हुई थीं, देख रहा था कि क्या आप फिर से बात करना चाहते हैं या नहीं। उम्मीद करता हूं कि आप जल्द ठीक हो जाएंगे। आप चैंपियंस लीग मेरा मेहमान बनकर देख सकते हैं।

रविवार को फाइनल में पहुंची थी chelsea

चेल्सी ने रविवार को 3-1 से जीत दर्ज की और फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच अब 1 अगस्त को वेंबले स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल मैच में chelsea का मुकाबला arsenal से होना है। गौरतलब है कि Yuvraj Singh और पीटरसन दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। समसामयिक विषयों पर दोनों लगातार अपने प्रशंसकों से वार्तालाप करते रहते हैं। क्रिकेट से जुड़े मसलों पर दोनों अपनी बेबाक राय रखते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here