कोरोना वायरस का असर, T-20 World Cup स्थगित

0
457

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के बोर्ड ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया। दुनियाभर में फैले घातक कोरोना वायरस के कारण यह फैसला लिया गया। इस टूर्नामेंट का आयोजन इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होना था।

आईसीसी ने एक बयान में बताया कि पुरुष टी20 वर्ल्ड कप अब अगले साल अक्टूबर – नवंबर में आयोजित किया जाएगा। वहीं, फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा।

वर्ल्ड कप-2022 अब अक्टूबर-नवंबर 2022 में खेला जाएगा। फाइनल मैच 13 नवंबर 2022 को होगा। आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में अक्टूबर- नवंबर 2023 में आयोजित किया जाएगा जिसका फाइनल 26 नवंबर को होगा।

ऑस्ट्रेलिया में इसी साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच टी20 वर्ल्ड कप होना था। इसी को लेकर आईसीसी बोर्ड की पिछली बैठक 25 जून को हुई थी लेकिन तब फैसला टाल दिया गया था। बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को इससे उम्मीद है कि आईपीएल-2020 का आयोजन हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here