2030 के Asian Games की मेजबानी करेगा दोहा

0
733
Advertisement

Asian Games: सऊदी अरब और क़तर के बीच हुआ करार

नई दिल्लीः 2030 में होने वाले Asian Games की मेजबानी कतर की राजधानी दोहा करेगी। जबकि, 2034 में Asian Games का आयोजन सऊदी अरब की राजधानी रियाद में किया जाएगा। इन दोनों प्रतिद्वंद्वी देशों के बीच करार के बाद बुधवार को यह फैसला किया गया। 2030 एशियाई खेलों की मेजबानी की दौड़ में दोहा ने रियाद को पीछे छोड़ा। इसके लिए मतदान एशियाई ओलंपिक परिषद OCA की आम सभा में किए गए थे। लंबे समय से सऊदी अरब और कतर के बीच चले आ रहे राजनीतिक विवादों के बीच मतदान संपन्न हुआ।

पहली बार महिला को भारतीय बॉडी बिल्डिंग (IBBF) की कमान

उन चार देशों में शामिल सऊदी अरब, जिसने 2017 में कतर का व्यापार और यात्रा बहिष्कार कर दिया था। हालांकि, हाल ही में संकेत मिले हैं कि इनके बीच के विवाद को सुलझाया जा सकता है। OCA इस नतीजे पर पहुंचा कि मतदान में विजेता को Asian Games 2030 की मेजबानी सौंपी जाएगी जबकि दूसरा उम्मीद्वार 2034 में खेलों का आयोजन करेगा। OCA अध्यक्ष शेख अहमद अल फहद अल सबाह ने कहा, इसका मतलब कोई विजेता नहीं रहा और किसी की हार नहीं हुई।

Pink Ball Test में मयंक और पृथ्वी होंगे टीम इंडिया के ओपनर

उन्होंने इस समझौते पर पहुंचने के लिए सऊदी अरब और कतर के विदेश मंत्रियों तथा सम्मेलन के मेजबान ओमान का आभार व्यक्त किया। 2022 में होने वाला फीफा विश्व कप भी कतर में आयोजित किया जाएगा। बुधवार को Asian Games 2030 के लिए हुए मतदान में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में समस्या के कारण लगातार देरी हुई क्योंकि कुछ प्रतिनिधि कोराना वायरस के कारण अपने देश में रहकर ही मतदान कर रहे थे। सम्मेलन कक्ष में 26 प्रतिनिधियों को मतपत्र दिए गए जबकि 19 प्रतिनिधियों ने इलेक्ट्रॉनिक मशीनों के जरिए अपने क्षेत्र में रहकर मतदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here