Manu Bhaker की शूटिंग ट्रेनिंग में कोरोना का अड़ंगा

0
1461

महिला कोच पाॅजिटिव, 1 अगस्त से दिल्ली में लगने वाला शूटिंग कैंप स्थगित

नई दिल्ली। कोरोना के कारण नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) ने 1 अगस्त से शुरू होने वाले शूटिंग ट्रेनिंग कैंप को स्थगित कर दिया है। स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने जुलाई में ही शूटिंग रेंज खोलने के आदेश दिए थे। इसके बाद Manu Bhaker, संजीव राजपूत समेत 10 खिलाड़ी व्यक्तिगत तौर पर यहां प्रैक्टिस कर रहे थे। यहां 32 प्लेयर के साथ 1 अगस्त से शूटिंग कैंप लगना था।

कैंप दिल्ली के डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में लगना था, जहां गुरुवार को एक महिला कोच का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण के मामले 1 लाख से ज्यादा हो गए हैं। इस कारण एनआरएआई ने यह फैसला लिया है।

10 दिन बाद लग सकता है कैंप

एनआरएआई के सेक्रेटरी राजीव भाटिया ने कहा, ‘‘मौजूदा हालात को देखते हुए फिलहाल कैंप को टाल दिया है। हम कुछ चीजों को लेकर आगे काम कर रहे हैं। उम्मीद है कि अगले हफ्ते तक कैंप के लिए किसी निर्णय तक पहुंच जाएंगे। अगस्त के दूसरे हफ्ते से कैंप शुरू हो सकता है, लेकिन यह उस समय के हालात पर निर्भर करेगा।’’

दूर शहरों से खिलाड़ियों को दिल्ली में परेशानी

भाटिया ने कहा कि कैंप टालने का दूसरा कारण यह भी है कि दूसरे शहरों से खिलाड़ियों को दिल्ली पहुंचने में भी काफी दिक्कतें हो रही हैं। अभी जो 10 खिलाड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं, वे हरियाणा, फरीदाबाद और दिल्ली के आसपास के ही हैं। जबकि कुछ खिलाड़ियों को दक्षिण और पूर्वी क्षेत्र से भी आना है।

Manu Bhaker सहित 15 शूटर्स को ओलंपिक कोटा

अब तक Manu Bhaker और संजीव राजपूत समेत 15 भारतीय शूटर ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं। टोक्यो ओलंपिक अगले साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होंगे। पहले यह गेम्स इसी साल 24 जुलाई से होना था, लेकिन कोरोना के कारण टाल दिए गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here